CBSE 10th Science Exam 2021: जानें 90 से ऊपर मार्क्स लाने के टिप्स
CBSE 10th Science Exam 2021: साइंस विषय को गणित की तरह की स्कोरिंग विषय माना जाता है। कई स्टूडेंट्स के इस विषय में पूरे 100 में से 100 मार्क्स भी आते हैं। औसत प्रतिशत स्कोर ऊंचा रखने के लिए साइंस...
CBSE 10th Science Exam 2021: साइंस विषय को गणित की तरह की स्कोरिंग विषय माना जाता है। कई स्टूडेंट्स के इस विषय में पूरे 100 में से 100 मार्क्स भी आते हैं। औसत प्रतिशत स्कोर ऊंचा रखने के लिए साइंस विषय के अच्छे मार्क्स अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स के कॉन्सेप्ट क्लियर न होने पाने के चलते वह इसमें अच्छा स्कोर नहीं कर पाते। सीबीएसई 10वीं साइंस (21 मई) के पेपर में तीन माह से भी कम का समय रह गया है। विद्यार्थी तैयारी में जुटे हैं। यहां जानें कैसे आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं -
- मार्किंग स्कीम के मुताबिक अपनी रिविजन को वरीयता दें।
- इन टॉपिक्स को ज्यादा वेटेज दे सकते हैं -
बायोलॉजी - आनुवंशिकता, जैव प्रक्रम, नियंत्रण व समन्वय ( Heredity and Evolution, Life Processes, Control and Coordination )
केमिस्ट्री : कार्बन व इसके यौगिक ( Carbon and its compounds )
फिजिक्स - विद्युत, प्रकाश परवर्तन अपवर्तन ( Electricity, Light Reflection and Refraction )
- पिछले साल के प्रश्न पत्र अधिक से अधिक सोल्व करें। समय प्रबंधन के लिए यह जरूरी है। आपकी स्पीड बढ़ेगी।
- जो आपकी कमियां हैं, उन पर ज्यादा ध्यान दें
कक्षा 10वीं की साइंस का पेपर तीन सेक्शन में बंटा होगा - फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी।
फिजिक्स
- मास्टर थ्योरम व न्यूमेरिकल को हल करने के लिए फॉर्मूले। इन पर फोकस करें।
- अच्छा स्कोर करने के लिए डायग्राम जरूरी होते हैं। इनसे आपके कॉन्सेप्ट भी साफ होंगे।
केमिस्ट्री
- फॉर्मूले, यौगिक, तत्वों का आवर्त वर्गीकरण के नोट्स बना लें।
- सुनिश्चित करे लें कि केमिकल के नाम व उनकी इक्वेशन आपने अच्छी तरह पढ़ व समझ ली है।
बायोलॉजी
- डायग्राम बनाने का रोजाना अभ्यास करें। सफाई के साथ बनाएं।
- जैव प्रक्रम (Life Processes) व इससे जुड़े विषयों पर खास ध्यान दें।
परीक्षा में सिर्फ सही उत्तर ही नहीं, आपका प्रेजेंटेशन भी काफी अहमियत रखता है। यहां जानें इसे अच्छा करने के
टिप्स -
- प्वॉइंटर व बुलेट्स में उत्तर दें।
- महत्वपूर्ण प्वॉइंट पर प्रकाश डालने के लिए हायलाइटर का इस्तेमाल करें। उसे अंडरलाइन भी कर सकते हैं।
- लॉन्ग आंसर (5 नंबर) में अपने उत्तर को और बेहतर बनाने के लिए डायग्राम, टेबल और चार्ट का इस्तेमाल
करें।
- आंसर-शीट में दो उत्तरों के बीच अच्छा गैप रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।