Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Result : Many students fail in CBSE school assessment system now they will pass through moderation policy

CBSE : सीबीएसई के स्कूल असेसमेंट में कई छात्र फेल, मॉडरेशन से होंगे पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूल असेसमेंट में कई छात्र पास नहीं कर पाये। इन छात्रों ने स्कूल असेसमेंट में हर विषय की परीक्षा नहीं दी थी। इसका असर रिजल्ट पर पड़ा है। अब जब स्कूल का साल...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 18 May 2021 10:15 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्कूल असेसमेंट में कई छात्र पास नहीं कर पाये। इन छात्रों ने स्कूल असेसमेंट में हर विषय की परीक्षा नहीं दी थी। इसका असर रिजल्ट पर पड़ा है। अब जब स्कूल का साल भर के तीन असेसमेंट पर रिजल्ट निकाला गया तो इन छात्रों के कुल अंक पर इसका असर हुआ है। सीबीएसई पटना क्षेत्रीय कार्यालय सूत्रों की मानें तो यह स्थिति बिहार के ज्यादातर स्कूलों की है। बोर्ड की मानें तो जो छात्र स्कूल असेसमेंट में पास नहीं कर पाये, उनके रिजल्ट में मॉडरेशन पॉलिसी बोर्ड द्वारा लागू किया जायेगा। 

स्कूलों द्वारा इसकी जानकारी बोर्ड को भेजी गयी है। अब बोर्ड द्वारा इन छात्रों को ग्रेस अंक दिया जायेगा। बोर्ड की मानें तो स्कूल के रिजल्ट कमेटी द्वारा रिजल्ट तैयार करने के बाद मॉडरेशन प्रक्रिया अपनायी जायेगी। मॉडरेशन प्रक्रिया 28 मई से शुरू होगी। ग्रेस अंक ओवर ऑल रिजल्ट और विषय वार भी दिया जायेगा। इससे पहले 20 मई को ऑनलाइन सपोर्ट सिस्टम का लिंक स्कूलों को भेजा जायेगा। 

हर स्कूल में पांच से छह छात्र का रिजल्ट हुआ खराब: ज्यादातर स्कूल के पांच से छह छात्र का रिजल्ट खराब हो गया है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो ग्रेस अंक पांच से दस अंक तक होगा। 

रिजल्ट पर असर
- असेसमेंट में नहीं कर पाए पास, हर स्कूल में 5 से 6 छात्र हुए अनुत्तीर्ण - 
20 को ऑनलाइन सपोर्ट सिस्टम से अंकों की जांच होगी शुरू 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें