Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Result Date: CBSE 10th result will not be released on June 20

CBSE 10th Result Date : अब 20 जून को नहीं जारी होगा सीबीएसई 10वीं का परिणाम

CBSE 10th Result Date : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं का परिणाम अब 20 जून को नहीं जारी होगा। सीबीएसई ने मूल्यांकन नीति के तहत स्कूलों को अंक भेजने के लिए अधिक समय देने का फैसला लिया...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीTue, 18 May 2021 05:56 PM
share Share

CBSE 10th Result Date : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं का परिणाम अब 20 जून को नहीं जारी होगा। सीबीएसई ने मूल्यांकन नीति के तहत स्कूलों को अंक भेजने के लिए अधिक समय देने का फैसला लिया है। जिसके बाद अब 10वीं का परिणाम जुलाई में ही जारी होगा। इस सत्र में 10वीं कक्षा के लिए 22 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है।

अब स्कूल 30 जून तक सीबीएसई को भेज सकेंगे अंक
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अकादमिक सत्र 2020-21 की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा बीते दिनों रद कर दी गई थी। इसके लिए सीबीएसई ने 1 मई को मूल्यांकन नीति जारी की थी। जिसके तहत स्कूलों को 25 मई तक अंक तय करके 5 जून तक सीबीएसई को जमा कराने को कहा था। जबकि आंतरिक परीक्षा के अंक सीबीएसई को 11 जून तक स्कूलों को जमा कराने थे। अब सीबीएसई ने शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 30 जून तक दोनों श्रेणी के अंक जमा कराने को कहा है।

चार आधार पर तय होंगे अंक
सीबीएसई ने 10वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम के लिए मूल्यांकन नीति जारी की थी। जिसके तहत स्कूल 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन यूनिट टेस्ट, अर्ध वार्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर स्कूल तय करेंगे। स्कूल छात्रों को यूनिट टेस्ट के आधार पर अधिकतम 10 अंक, मिड टर्म परीक्षा के आधार पर अधिकतम 30 अंक, प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर अधिकतम 40 अंक दे सकेंगे। इन तीन स्तरों से छात्र के 80 अंक और 20 अंक स्कूल द्वारा किये गए आंतरिक मूल्यांकन के रखे गए हैं। वहीं परिणाम जारी करने के लिए सभी स्कूलों क आंतरिक परीक्षा समिति बनानी होगी। इस कमेटी में प्रिंसिपल के साथ 7 शिक्षक होंगे। अगर किसी स्कूल ने परिणाम के लिए तय इन तीनों श्रेणी में किसी एक ही श्रेणी की परीक्षा आयोजित की है तो तो यह कमेटी शेष बचे हुए परीक्षा के लिए अंक तय करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें