CBSE:10वीं में बरेली की गार्गी पटेल ने सभी विषयों में हासिल किए 100% मार्क्स, खुशी जाहिर करते हुए टीचर्स और दोस्तों ने किया डांस
CBSE Board 10th Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। इस साल कक्षा 10वीं में 94.40% छात्र पास हुए हैं। इस साल 10वीं रिजल्ट में
CBSE Board 10th Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है। इस साल कक्षा 10वीं में 94.40% छात्र पास हुए हैं। इस साल 10वीं रिजल्ट में 22731 स्कूल शामिल थे। परीक्षा के लिए कुल 7405 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइटआधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें, इस साल टर्म 2 कक्षा 10वीं की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा गार्गी पटेल ने सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की छात्राएं गार्गी की इस उपलब्धि पर जश्न मना रही है। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए स्कूल के टीचर और विद्यार्थी ढोल की थाप पर जमकर थिरके। बच्चों का वीडियो देखने लिए इस लिक पर क्लिक करें।
CBSE 10th Result 2022: जानें- कक्षा 12लीं का रिजल्ट कैसे करना है चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. और cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें और एक नई वेबसाइट खुल जाएगी।
स्टेप 3- होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- लॉगिन डिटेल्स (रोल नंबर, स्कूल कोड नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी) दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 6- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 7- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।