Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Result 2023: CBSE 10th result also released total 93-12 percent students passed

CBSE 10th Result 2023: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट भी हुआ जारी, कुल 93.12 पर्सेंट छात्र हुए पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नें कक्षा 12वीं के बाद अब कक्षा 10वीं के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। इस बार कुल 93.12 पर्सेंट छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 May 2023 03:37 PM
share Share

CBSE 10th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नें कक्षा 12वीं के बाद अब कक्षा 10वीं के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। इस बार कुल 93.12 पर्सेंट छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की है। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, छात्र एक 6 अंकों की सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप से अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। 

पिछले साल कुल 94.40 पर्सेंट छात्र हुए थे पास
इसके अलावा, इस बार कक्षा 10वीं का पास पर्सेंट कोविड से पहले की अवधि से बेहतर है। इस वर्ष का पास पर्सेंट 93.12 पर्सेंट है जो 2019 के 91.10 पर्सेंट के पास प्रतिशत से बेहतर है। बता दें कि पिछले साल भी सीबीएसई ने एक ही दिन यानी 10वीं के नतीजे 22 जुलाई को दोपहर 2 बजे और सीबीएसई 12वीं के नतीजे सुबह करीब 9 बजे घोषित जारी किया था। आंकड़ों के अनुसार पिछले बार सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा में 92.71 पर्सेंट छात्र पास हुए थे। जबकि सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा में कुल 94.40 पर्सेंट छात्र पास हुए थे।

सप्लीमेंट्री की परीक्षा जुलाई में होगी
सप्लीमेंट्री कैटेगरी के सभी छात्र जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं उनके लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई, 2023 में आयोजित करेगी। बता दें कि परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके अलावा, 16 मई से पुनर्मूल्यांकन की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1.सबसे पहले आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर विजिट करें।
2. अब यहां "CBSE 10th Result 2023” के लिंक पर क्लिक करें।
3. यहां अपना सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 का रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
4. अब आप इस डिटेल्स को सबमिट कर दें।
5. सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर परीक्षा का रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।
6. आप चाहें तो इसे डाउनलोड करने के साथ इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें