Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Result 2022: CBSE told by TWEET where to check the result students put a flurry of questions 10th result

CBSE Result 2022: सीबीएसई ने TWEET कर बताया- कहां चेक करें रिजल्ट, छात्रों ने लगा दी सवालों की झड़ी

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार छात्रों को बेसब्री से है। 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद माना जा रहा है कि 10वीं रिजल्ट आज दोपहर तक आ सकता है।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 12:11 PM
share Share
Follow Us on

CBSE 10th Result 2022 Latest Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं के छात्रों की धड़कनें बढ़ गई हैं। सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार भी जल्द खत्म हो सकता है। सीबीएसई की ओर से 12वीं रिजल्ट जारी करने के बाद एक ट्वीट में बताया गया कि छात्र-छात्राएं परिणाम किन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई के इस ट्वीट पर छात्रों ने सवालों की झड़ी लगा दी है।

सीबीएसई का ट्वीट-

सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद लिखा- सीबीएसई रिजल्ट 2022 को छात्र cbseresults.nic.in, cbse.digitallocker.gov.in व cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई के इस ट्वीट पर 10वीं रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे परीक्षाओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

सीबीएसई के ट्वीट पर छात्रों का रिएक्शन-

सीबीएसई के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- 10वीं का रिजल्ट कब आएगा? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सर 10वीं रिजल्ट के बारे में भी अपडेट दे दीजिए। कई यूजर ने लिखा है कि 10वीं रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी हो सकता है।

क्या आज दोपहर 2 बजे जारी होगा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के बाद 10वीं रिजल्ट को भी जल्द जारी किया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, 10वीं रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे तक जारी हो सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को रिजल्ट संबंधित अपडेट का बोर्ड की ओर से इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें