Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Result 2022 : CBSE Class 10th results likely today on results cbse gov in cbse nic in

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित, 4 स्टेप्स में यहां चेक करें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई कक्षा 10 के रिजल्ट भी आज जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट results.cbse.gov.in और cbse.nic.in पर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 04:31 PM
share Share
Follow Us on

results.cbse.nic.in 10th Result 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की सीबीएसई 10वीं टर्म-2 परीक्षा के परिणाम भी अब जारी किए जा चुके हैं। सीबीएसई 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट अब बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। छात्र यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जिस प्रकार से समय से पहले घोषित कर दिए गए उससे उम्मीद थी कि सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट भी बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in और डिजिलॉकर पर भी चेक किए जा सकते हैं।

CBSE 10th Result Date, time 2022:
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 10वीं के नतीजे आज, 22 जुलाई 2022 को दोपहर दो बजे तक घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि सीबीएसई की ओर से अभी रिजल्ट घोषित किए जाने की तिथि व समय की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई। लेकिन अनुमान है कि 12वीं के बाद अब 10वीं के रिजल्ट भी किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं।

4 स्टेप्स में यहां चेक करेंं CBSE 10th Result:
1- वेबसाइट cbse.nic.in या results.cbse.gov.in पर जाएं।
2- यहां होम पेज पर दिख रहे Results 2022 या CBSE Class X Exam 2022 Result लिंक पर क्लिक करें। 
3- रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स के साथ लॉगइन करें।
4- सब्मिट बटन प्रेस करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

21 लाख छात्रों ने दी थी 10वीं परीक्षा:
सीबीएसई टर्म-2 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की गई थीं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में करीब 35 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।  सीबीएसई सिर्फ 10वीं परीक्षा 2022 में यदि छात्रों की संख्या की बात करें तो करीब 21 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें