CBSE 10th Result 2021 : दो शिफ्ट वाले सीबीएसई स्कूलों में होगी दो रिजल्ट कमेटी गठित
सीबीएसई के दो शिफ्ट वाले स्कूलों के लिए अलग-अलग रिजल्ट कमेटी गठित होगी। इसका निर्देश बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को दिया गया है। जो स्कूल दो शिफ्ट में चल रहे हैं, वहां पर रिजल्ट भी अलग-अलग तैयार किया...
सीबीएसई के दो शिफ्ट वाले स्कूलों के लिए अलग-अलग रिजल्ट कमेटी गठित होगी। इसका निर्देश बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को दिया गया है। जो स्कूल दो शिफ्ट में चल रहे हैं, वहां पर रिजल्ट भी अलग-अलग तैयार किया जाएगा। दोनों ही शिफ्ट के रिजल्ट कमेटी के चेयरमैन प्राचार्य ही होंगे। इसके अलावा असेसमेंट के बाद अगर अंक का मिलान बोर्ड द्वारा भेजे गये नियमानुसार नहीं होगा तो रिजल्ट कमेटी को दोबारा रिजल्ट तैयार करना होगा। ज्ञात हो कि सीबीएसई ने दसवीं रिजल्ट के हर एक पहलू को समझने के लिए 12 पेज का 57 प्रश्नोत्तर तैयार किया है। रिजल्ट संबंधित हर प्रश्न का उत्तर भी बोर्ड द्वारा दिया गया है। इसमें बोर्ड ने अलग-अलग कैटेगरी बनायी है।
बोर्ड ने सभी स्कूलों को स्पष्ट कहा है कि रिजल्ट कमेटी में बाहर के दो स्कूलों से दो शिक्षकों को रखा जाना है। वहीं दो स्कूल आपस में शिक्षकों की अदला-बदली नहीं कर सकते हैं। अगर किसी स्कूल के प्राचार्य से संबंधित बोर्ड परीक्षार्थी होंगे तो ऐसे प्राचार्य रिजल्ट कमेटी के चेयरमैन नहीं होंगे। ऐसे स्कूल में उप प्राचार्य को चेयरमैन बनाया जाएगा।
10वीं-12वीं के परीक्षार्थी ले सकते हैं मनोवैज्ञानिक से सलाह
सीबीएसई ने 10वीं-12वीं छात्रों के लिए टोल फ्री नंबर 1800118004 जारी किया है। इस नंबर पर परीक्षार्थी किसी भी तरह के मानसिक तनाव पर सलाह ले सकते हैं। इसकी जानकारी बोर्ड की मीडिया हेड रमा शर्मा ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि अभी परीक्षा और रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थी मानसिक तनाव झेल रहे हैं। इस कारण यह टोल फ्री नंबर 24 मई को जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।