CBSE 10th result 2021: अंक भेजने के समयसारणी की समीक्षा हो-शिक्षा निदेशालय
शिक्षा निदेशालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 10वीं की बोर्ड परीक्षार्थियों के अंक भेजने की समय सारणी की समीक्षा करने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई परीक्षा...
शिक्षा निदेशालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 10वीं की बोर्ड परीक्षार्थियों के अंक भेजने की समय सारणी की समीक्षा करने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा है। पत्र में शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी और स्कूलों में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का हवाला देते हुए अंक भेजने की समय सारणी में बदलाव की मांग की है।
कोरोना से बचाव के तहत सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। अगली कड़ी में सीबीएसई ने एक मई को अधिसूचना जारी करते हुए 10वीं की बोर्ड परीक्षार्थियों की मूल्यांकन नीति जारी की थी। इसके तहत सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को नीति के आधार पर अंक आवंटित करते हुए निश्चित समय में इसकी जानकारी देने को कहा था।
सीबीएसई 20 जून को जारी करेगा 10वीं का परिणाम
सीबीएसई 20 जून को 10वीं का परिणाम जारी करने वाला है। इसके तहत सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से आंतरिक परीक्षा और मूल्यांकन नीति के आधार पर आवंटित अंक 11 जून तक जमा कराने को कहा है। इस समय सारणी की समीक्षा की मांग सीबीएसई ने की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।