CBSE 10th Result 2021 : हजारों छात्रों ने नहीं दिया यूनिट टेस्ट, सीबीएसई रिजल्ट पर पड़ सकता है असर
इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं बोर्ड के छात्रों का दो बार यूनिट टेस्ट लिया गया, लेकिन इसमें 50 से ज्यादा छात्र यूनिट टेस्ट नहीं दे पाये। वहीं, लोयेला हाई स्कूल के टर्मिनल एग्जाम में 25 छात्र अनुपस्थित...
इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं बोर्ड के छात्रों का दो बार यूनिट टेस्ट लिया गया, लेकिन इसमें 50 से ज्यादा छात्र यूनिट टेस्ट नहीं दे पाये। वहीं, लोयेला हाई स्कूल के टर्मिनल एग्जाम में 25 छात्र अनुपस्थित रहे। इससे इन छात्रों को 20 अंक के इंटरनल असेसमेंट में पूरे अंक नहीं मिल पाये हैं। यह स्थिति कोई एक स्कूल या एक छात्र के साथ नहीं है। बल्कि पटना जोन के कई स्कूल हैं, जहां पर छात्र यूनिट टेस्ट या टर्मिनल एग्जाम में शामिल नहीं हो पाए।
पटना जोन से लगभग 52 हजार 654 ऐसे दसवीं के परीक्षार्थी हैं, जिन्होंने स्कूल के टर्मिनल एग्जाम, मिड टर्म या यूनिट टेस्ट नहीं दिया है। इसका असर छात्र के बोर्ड रिजल्ट पर पड़ सकता है।
ज्ञात हो कि 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा रहा। ऑनलाइन कक्षाओं में सैकड़ों विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाए। इस बीच स्कूलों द्वारा सितंबर में मिड टर्म लिया गया। कई स्कूल में दो से तीन बार यूनिट टेस्ट लिया गया लेकिन छात्र इन परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए।
प्री बोर्ड में कई छात्र हुए फेल तो दुबारा ली गयी परीक्षा
कई स्कूलों में दो बार प्री बोर्ड लिया गया। इसमें पांच से दस फीसदी विद्यार्थी फेल हो गये। इसके बाद स्कूल द्वारा दुबारा तैयारी करवा कर उनकी परीक्षा ली गयी है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाएं को देखते हुए रिजल्ट तैयार किया जायेगा। पूरे साल भर बच्चों को परेशानी हुई। इसको ध्यान में रख कर ही रिजल्ट की तैयारी की जायेगी।
- ऑनलाइन कक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मिलेगा फायदा
- ऑनलाइन कक्षाओं में भी हजारों विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।