CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं के छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं तो फिर मौका
कोरोना काल के चलते रद्द दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के कारण सीबीएसई ने छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक देने के निर्देश दिए हैं। जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें कोरोना स्थिति...
कोरोना काल के चलते रद्द दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं के कारण सीबीएसई ने छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक देने के निर्देश दिए हैं। जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें कोरोना स्थिति सामान्य होने पर दोाबार मौका मिलेगा। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने रविवार को दसवीं परीक्षा परिणाम तैयार करने को लेकर गाइडलाइन जारी की। उन्होंने बताया कि स्कूल सीबीएसई ऑफिस को लगातार मेल, फोन और दूसरे माध्यमों से परीक्षा परिणाम तैयार करने की मांग कर रहे हैं।
मूल्यांकन नीति के तहत स्कूल छात्रों को यूनिट टेस्ट के आधार पर अधिकतम 10, अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर अधिकतम 30 अंक और प्री बोर्ड आधारपर अधिकतम 40 अंक दे सकेंगे। बाकी 20 अंक स्कूलों की ओर से किए गए आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित होंगे। परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए सभी स्कूलों को आंतरिक परीक्षा समिति बनानी होगी। इस समिति में प्रधानाध्यापक के साथ सात शिक्षक भी होंगे। अगर किसी स्कूल ने रिजल्ट के लिए तय श्रेणियों में किसी एक श्रेणी की परीक्षा कराई है तो समिति शेष परीक्षा के लिए अंक तय करेगी।
स्कूलों को दिए गए निर्देश-
स्कूलों को 25 मई तक दसवीं कक्षा का रिजल्ट तैयार करके पांच जून तक सीबीएसई के पास जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। आतंरिक परीक्षा के अंक बोर्ड को 11 जून तक उपलब्ध कराने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।