Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th result 2021: Corona infected CBSE 10th class students result will be ready on their ninth class annual result

CBSE 10th result 2021: कोरोना संक्रमित छात्रों का रिजल्ट उनके नौवीं वार्षिक रिजल्ट से,

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं कक्षा में एक भी परीक्षा नहीं लेने वाले स्कूल को अभी दोबारा ऑनलाइन परीक्षा लेनी होगी। अगर कोई स्कूल अभी ऑनलाइन या फोन पर परीक्षा लेने की स्थिति में...

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाThu, 6 May 2021 07:34 PM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं कक्षा में एक भी परीक्षा नहीं लेने वाले स्कूल को अभी दोबारा ऑनलाइन परीक्षा लेनी होगी। अगर कोई स्कूल अभी ऑनलाइन या फोन पर परीक्षा लेने की स्थिति में नहीं है या छात्र कोरोना संक्रमित होने के कारण परीक्षा देने की स्थिति में नहीं है तो ऐसे छात्र का रिजल्ट उनके नौवीं वार्षिक रिजल्ट पर तैयार किया जायेगा। इसके लिए स्कूलों को 15 मई तक का समय दिया गया है।

बोर्ड की मानें तो जिन छात्रों ने यूनिट टेस्ट, प्रोडियोटिक टेस्ट, अर्द्धवार्षिक परीक्षा या प्री बोर्ड नहीं दिया है। ऐसे छात्रों का अभी दोबारा परीक्षा लिया जायेगा। दुबारा परीक्षा ऑनलाइन या फोन से लिया जायेगा। यह परीक्षा स्कूल के रिजल्ट कमिटी द्वारा लिया जाएगा। परीक्षा लेने के बाद असेसमेंट का काम रिजल्ट कमिटी द्वारा 15 मई तक कर लेना है। यह सारे निर्देश सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने एक वेबिनार के माध्यम से स्कूलों को दिया है। वेबिनार का आयोजन बोर्ड द्वारा गुरुवार को किया गया।
बिहार के 1101 स्कूल के प्राचार्य हुए शामिल
बोर्ड द्वारा आयोजित वेबिनार में बिहार के मान्यता प्राप्त 1101 स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए। इस मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष मनोज अहूजा, परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अलावा कई एक्सपर्ट मौजूद थे। इसके साथ सभी स्कूलों को प्राचार्य शामिल थे।
- स्कूल स्तर पर आयोजित होगा कंपार्टमेंटल परीक्षा
जो छात्र स्कूल असेसमेंट में पास नहीं कर पायेंगे तो ऐसे छात्र के लिए स्कूल स्तर पर कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित की जायेगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर भेजा जायेगा। सैंपल पेपर के आधार पर स्कूल अपने स्तर से प्रश्न पत्र तैयार करेगा। इसी के आधार पर कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जायेगी।
- 80 अंक पर तैयार करें असेसमेंट
ज्ञात हो कि स्कूलों का रिजल्ट कमिटी पांच मई तक गठित कर लिया गया है। अब स्कूलों द्वारा असेसमेंट का काम शुरू किया जायेगा। जिन स्कूलों ने ऑनलाइन परीक्षा लिया है और जिन स्कूलों ने ऑनलाइन परीक्षा नहीं लिया है, उन सभी को 80 अंक पर असेसमेंट करना है। सभी स्कूलों को 25 मई तक असेसमेंट का काम पूरा कर डेटा कंप्लीट कर लेना है। स्कूल के पिछले तीन साल के रिजल्ट के औसत अंक पर रिजल्ट तैयार करना है।
- रिजल्ट से असंतुष्ठ छात्र दोबारा देंगे परीक्षा
बोर्ड की मानें तो चुकी स्कूल स्तर पर आयोजित परीक्षा अलग-अलग प्रश्न पत्र पर लिया गया है। ऐसे में अगर कोई छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं होंगे तो वो बोर्ड द्वारा लिये जाने वाले बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसकी जानकारी बच्चों ले लेनी है।

- जल्द दिया जाएगा ऑनलाइन सिस्टम का लिंक
डेटा को अपलोड करने के लिए बोर्ड द्वारा एक ऑनलाइन सिस्टम डेवलप किया जा रहा है। इस ऑनलाइन सिस्टम का लिंक जल्द ही बोर्ड द्वारा स्कूलों को भेजा जायेगा। इसी लिंक पर सभी स्कूलों को अपना-अपना रिजल्ट अपलोड करना होगा।

इन बिंदुओं पर हुआ चर्चा
- स्टैंडर्ड गणित पढ़ने वाले छात्र 11वीं में ले सकते है गणित
- रिजल्ट तैयार करने के लिए बोर्ड द्वारा सिटी कोऑर्डिनेटर रखा जायेगा
- बोर्ड द्वारा संकाय वार विषय लेने की बाध्यता तो खत्म कर दिया गया है
- 11 जून तक 20 फीसदी आंतरिक मूल्यांकन के अंक को भेजना है
- स्कूल द्वारा भेजे गये अंक को बोर्ड द्वारा वेरिफाई किया जायेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें