CBSE 10th Result 2021 : सीबीएसई बोर्ड ने विषयवार अंक देने का फॉर्मूला स्कूलों को भेजा
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को विषयवार अंक देने का फॉर्मूला भेजा है। इसी आधार पर संबंधित स्कूलों को असेसमेंट कर दसवीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार करना होगा। बोर्ड की मानें तो हर स्कूल में साल भर में ली गयी...
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को विषयवार अंक देने का फॉर्मूला भेजा है। इसी आधार पर संबंधित स्कूलों को असेसमेंट कर दसवीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार करना होगा। बोर्ड की मानें तो हर स्कूल में साल भर में ली गयी परीक्षाओं के आधार पर यह फॉर्मूला तैयार किया गया है। यानि अगर कोई स्कूल साल भर में ली गयीं तीन परीक्षाओं के अधिकतम अंक 80 की बजाए 30, 50 या 70 रखा है तो ऐसे में अंकों की गणना अनुपात के आधार पर की जाएगी। जैसे अगर किसी छात्र को स्कूल परीक्षा में 30 में से 25 अंक आए हैं तो उस छात्र को बोर्ड परीक्षा में 80 में 75 अंक मिलेंगे।
वहीं अगर किसी स्कूल में अधिकतम 50 अंक पर स्कूल परीक्षा हुई है तो ऐसे छात्र को 80 में 65 अंक बोर्ड परीक्षा में मिलेंगे। हर विषय में अंक देने का फॉर्मूला भी अलग-अलग है। बोर्ड द्वारा बताए गये फॉर्मूला पर ही रिजल्ट कमेटी रिजल्ट तैयार करने में लगी हुई है। ज्ञात हो कि एक छात्र के साल भर में ली गयी तीन परीक्षाओं (यूनिट टेस्ट, मिड टर्म और प्री बोर्ड) में आए अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। इन तीनों परीक्षाओं के लिए कुल 80 अंकों का वेटेज भी अलग-अलग दिया गया है।
डाक्यूमेंट रहेगा स्कूल प्राचार्य के पास: बोर्ड की मानें तो रिजल्ट कमेटी द्वारा तैयार रिजल्ट के सारे हार्ड और सॉफ्ट कॉपी को स्कूल प्राचार्य के पास रखा जाना है। स्कूल प्राचार्य को सारे डाक्यूमेंट की कॉपी रखनी है। सीबीएसई द्वारा कभी भी जांच हो सकती है। ऐसे में अगर किसी स्कूल द्वारा गलत तरीके से अंक दिये गये तो उसकी मान्यता भी जा सकती है।
संयम भारद्वाज ( परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई) ने कहा, हर स्कूल को बोर्ड द्वारा भेजे गये फॉर्मूला के आधार पर ही रिजल्ट तैयार करना है। हर विषय का अलग-अलग पैटर्न बनाया गया है। उसी आधार पर अंक दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।