Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Result 2021 : bihar 453 schools did not conduct pre board exam now facing problem in releasing CBSE class 10 result

CBSE 10th Result 2021 : यहां 453 स्कूलों में नहीं हुआ प्री बोर्ड, सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में आ रही परेशानी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दसवीं बोर्ड रिजल्ट की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। रिजल्ट में पारदर्शिता रहे, इसके लिए बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों से प्रेडियोटिक टेस्ट, मिड टर्म और...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 24 April 2021 06:40 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दसवीं बोर्ड रिजल्ट की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। रिजल्ट में पारदर्शिता रहे, इसके लिए बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों से प्रेडियोटिक टेस्ट, मिड टर्म और प्री-बोर्ड का रिजल्ट मांगा है। सीबीएसई पटना क्षेत्रीय कार्यालय सूत्रों की मानें तो बहुत से स्कूलों में प्री बोर्ड नहीं लिया गया है। बिहार की बात करें तो 1101 स्कूलों में 453 स्कूल हैं, जहां पर प्री बोर्ड इस बार नहीं लिया गया। चूंकि स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई पूरी नहीं करवा पाया था। ऐसे में चार जनवरी 2021 में स्कूल खुलने के बाद ऑफलाइन कक्षाएं चल रही थीं। ऐसे स्कूल द्वारा अप्रैल में प्री बोर्ड लेने की योजना थी। अब इन स्कूलों का रिजल्ट तैयार करने में परेशानी आ रही है। 

वहीं पटना क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सभी स्कूलों से स्कूल असेसमेंट को जल्द से जल्द देने का निर्देश दिया गया। लेकिन अभी तक 60 फीसदी स्कूल ही स्कूल असेसमेंट का अंक क्षेत्रीय कार्यालय को भेज पायें है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को पूरी तरह बंद करने के आदेश दिये है। इससे ज्यादातर निजी स्कूलों ने पूरा परिसर को पूरी तरह से बंद कर दिया है। स्कूल कार्यालय तक बंद है। ऐेसे में कई स्कूल अभी तक बोर्ड को स्कूल असेसमेंट का रिजल्ट नहीं भेज पायें है।

प्री बोर्ड अंक पर तैयार करेगा आईसीएसई रिजल्ट
आईसीएसई की बात करें तो दसवीं बोर्ड रिजल्ट प्री बोर्ड के अंकों पर तैयार किया जायेगा। इसके लिए सभी स्कूलों से प्री बोर्ड का अंक मांगा गया है। सीबीएसई की मानें तो दसवीं बोर्ड रिजल्ट स्कूल असेसमेंट पर निकलने की संभावना है। वहीं कोविड-19 के कारण 2020 में सालों भर स्कूल बंद रहे। ऐसे में पटना जोन के कई स्कूलों में पूरे साल केवल एक या दो ही परीक्षाएं आयोजित की जा सकीं। 

- सीबीएसई ने तमाम स्कूलों से मांगी असेसमेंट की जानकारी
- स्कूल बंद होने से अभी तक 60 फीसदी ने ही दी है जानकारी  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें