Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th result 2018 Topper Rimjhim Agarwal Interview

CBSE 10th result 2018 : 500 में से 499 अंक लाकर टॉपर बनी कोटद्वार की रिमझिम, इस विषय में आए नंबर कम- VIDEO

उत्तराखंड के कोटद्वार में यूपी बार्डर पर स्थित आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल का नाम CBSE 10th के चार टॉपरों में शामिल है। रिमझिम कोटद्वार के गोविंद नगर की रहने वाली है। आइए नजर डालते हैं...

कोटद्वार, लाइव हिन्दुस्तान टीम Tue, 29 May 2018 05:19 PM
share Share

उत्तराखंड के कोटद्वार में यूपी बार्डर पर स्थित आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल का नाम CBSE 10th के चार टॉपरों में शामिल है। रिमझिम कोटद्वार के गोविंद नगर की रहने वाली है। आइए नजर डालते हैं टॉपर की अंक तालिका पर। 

500 में से 499 अंक लानी वाली रिमझिम को चार विषयों में 100 में से 100 नंबर आए हैं। केवल गणित में एक नंबर कम 99 नंबर आए हैं। टीचर सुभाष खाली ने बताया कि रिमझिम के साइंस, हिन्दी, इंग्लिश, आईटी विषय में 100 में से 100 अंक हैं। रिमझिम के पिता नीरज अग्रवाल का कोटद्वार के ज्वेलरी का कारोबार है। स्कूल यूपी की सीमा में जरूर है, लेकिन इसमें पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे कोटद्वार के हैं। रिमझिम के पिता ने हिन्दुस्तान को बताया कि उनकी बेटी ने स्कूल और घर की पढ़ाई से यह कामयाबी पाई है। बेटी कभी भी कोई ट्यूशन नहीं लिया। भविष्य की तैयारियों को लेकर पूछे जाने पर पिता नीरज अग्रवाल ने बताया कि रिमझिम साइंस स्ट्रीम में आगे की पढ़ाई करेंगे। अभी रिमझिम का फोकस 12वीं में भी अच्छे अंक लाने पर रहेगा।

सीबीएसई 10वीं टॉपर 

प्रखर मित्तल- डीपीएस, गुड़गांव- 500 में से 499
रिमजिम अग्रवाल- आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर (यूपी)- 500 में से 499
नंदिनी गर्ग - स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली (यूपी)- 500 में से 499
श्रीलक्ष्मी जी - भवन विद्यालय, कोच्चि- 500 में से 499

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें