Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Mathematics paper : How to get above 90 marks maths sample paper model answer

सीबीएसई 10वीं के गणित के पेपर में कैसे लाएं 90 फीसदी से ऊपर मार्क्स, जानें एक्सपर्ट से

सीबीएसई 10वीं बोर्ड के गणित विषय में सबसे ज्यादा अलजेब्रा से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद ज्योमेट्री से सबसे ज्यादा 15 अंक के सवाल रहेंगे। छात्रों को इन दोनों चैप्टर की तैयारी ज्यादा करनी चाहिए।

वरीय संवाददाता पटनाSat, 14 Jan 2023 05:09 PM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई के दसवीं बोर्ड के गणित विषय में सबसे ज्यादा अलजेब्रा से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद ज्योमेट्री से सबसे ज्यादा 15 अंक के सवाल रहेंगे। छात्रों को इन दोनों चैप्टर की तैयारी सबसे ज्यादा करनी चाहिए। दोनों चैप्टर से एक से लेकर पांच अंक तक के सवाल रहेंगे। छात्रों को एनसीईआरटी किताबों पर अधिक फोकस करनी चाहिए। एनसीईआरटी से तैयारी करने पर प्रश्न नहीं छूटेंगे। इसके अलावा सैंपल पेपर का खूब अभ्यास करें। यह सलाह सीबीएसई दसवीं टेली काउंसिलिंग के दौरान डीएवी बीएसईबी के शिक्षक राजीव कुमार झा द्वारा दिया गया।

आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ कार्यालय में आयोजित दसवीं के गणित विषय के टेली काउंसिलिंग के दौरान राजीव झा ने कहा कि इस बार चार अंक के प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे। पहली बार पांच अंक के सवाल होंगे। छात्रों के प्रश्न का जवाब देते हुए राजीव झा ने कहा कि अगर डायग्राम बनाने को दिया जाएं तो उत्तर लिखने में उसे जरूर बनावें। इससे अंक अच्छे आएंगे। पहली बार दीर्घ उत्तरीय में केस स्टडी के प्रश्न पूछे जाएंगे। तीन केस स्टडी के प्रश्न में चार-चार प्रश्न रहेगा।

कुल अंक 100
आंतरिक मूल्यांकन - 20
सैद्धांतिक परीक्षा - 80
पांच सेक्शन में प्रश्न पत्र रहेगा

सेक्शन ए में बहूविकल्पीय 20 प्रश्न रहेगा। हर प्रश्न एक-एक अंक का रहेगा
- सेक्शन बी में पांच प्रश्न दो-दो अंकों के रहेंगे। इसमें दो प्रश्न में विकल्प मिलेगा
- सेक्शन सी में छह प्रश्न तीन-तीन अंकों के रहेंगे। इसमें दो प्रश्न में विकल्प मिलेगा
- सेक्शन डी में चार प्रश्न पांच-पांच अंक के रहेंगे। इसमें दो प्रश्न में विकल्प मिलेगा
- सेक्शन ई में तीन प्रश्न रहेगा। सभी प्रश्न केस स्टडी का होगा। हर प्रश्न में एक-एक प्रश्न में विकल्प मिलेगा

चैप्टर वार अंकों का वितरण
चैप्टर कुल अंक
नंबर सिस्टम छह अंक
अलजेब्रा 20 अंक
कॉडिनेट जीईओ छह अंक
ज्योमेट्री 15 अंक
ट्रिग्नोमेट्री 12 अंक
मेंसुरेशन दस अंक
स्टैटिक्स एंड प्रोबेबिलिटी 11 अंक

इन चैप्टर को हटाया गया
डेसिमल एक्सपेंशन ऑफ रेशनल नंबर, डिवीजन एल्गोरिथ्म, क्रॉस मल्टीप्लिकेशन मेथड, प्रॉब्लम ऑफ इक्वेशन, थ्योरम ऑन एरियाज ऑफ टू सिमिलर ट्राइगलर, एरिया ऑफ ट्राइगलर, कन्वर्जन ऑफ वन सॉलिड टू एनदर, क्युमुलेटिव फ्रीक्वेंसी ग्राफ।

हर पन्ने पर लाइन खींच कर रफ वर्क करें
उन्होंने बताया कि पहली बार एमर्सन और रिजन वाले दो प्रश्न रहेंगे। इसकी तैयारी बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर से करनी चाहिए। रफ वर्क के लिए उन्होंने बताया कि हर पन्ने में लाइन खींच कर उसी में रफ वर्क करें। इससे उत्तर लिखने में स्पष्टता रहेगी। जहां-तहां रफ वर्क करने से बचना चाहिए।

(राजीव कुमार, गणित विषय विशेषज्ञ से बातचीत के आधार पर)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें