CBSE ने 10वीं की परीक्षा के लिए जारी किया आइटम बैंक, जानें इससे तैयारी के क्या हैं फायदे
CBSE Item Bank : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं के परीक्षार्थी अब आइटम बैंक से तैयारी करेंगे। बोर्ड ने छात्रों के खुद का आकलन करने और प्रश्न को समझने के लिए इसे जारी किया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं के परीक्षार्थी अब आइटम बैंक से तैयारी करेंगे। बोर्ड ने छात्रों के खुद का आकलन करने और प्रश्न को समझने के लिए इसे जारी किया है। इसके लिए बोर्ड द्वारा अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय का आइटम बैंक बनाया गया है। इसमें एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से कुछ चुनिंदा चैप्टर पर केंद्रित करके प्रश्नों को तैयार किया गया है। इसका अभ्यास छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए कर सकते हैं।
अभी तक बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर ही जारी किया जाता था। वहीं प्रश्न पत्र बैंक जारी होता था। लेकिन पहली बार बोर्ड ने आइटम बैंक जारी किया है। इसका फायदा उन छात्रों को होगा, जो अंतिम समय अभ्यास करके परीक्षा की तैयारी करते है। इसके अलावा बोर्ड ने अंग्रेजी, हिन्दी, गणित और ईवीएस विषयों के आकलन के लिए चैप्टरवार प्रश्नों को तैयार किया है। इससे दसवीं बोर्ड की तैयारी में मदद मिलेगी। सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने बताया कि दसवीं के छात्रों की तैयारी बेहतर हो, इसके लिएआइटम बैंक जारी किया गया है।
फरवरी से अप्रैल तक चलेगी बोर्ड परीक्षा
दिसंबर और जनवरी में सेंटअप परीक्षा और जनवरी में प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी। इसके बाद दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। मुख्य विषयों की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी। परीक्षा अप्रैल तक चलेगी। माइनर विषय और स्किल विषय की परीक्षा 15 से 28 फरवरी तक ली जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।