Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th compartment result declared on results cbse nic in cbse class 10th compartment result 2024

CBSE 10th Compartment Result 2024: दसवीं का कंपार्टमेंट रिजल्ट रिलीज, results.cbse.nic.in पर करें चेक

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाना होगा। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Aug 2024 03:47 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट को रिलीज कर दिया है।अगर आप ने भी कंपार्टमेंट की परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और सिक्युरिटी पिन डालना होगा। 

डायरेक्ट लिंक

छात्र CBSE कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024 कैसे चेक कर सकते हैं- 
1.    सबसे पहले छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाना होगा। 
2.    इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक कक्षा बारहवीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। 
3.    इसके बाद आपको लॉग इन जानकारी डालनी होगी। 
4.    सबमिट करने के बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। सीबीएसई ने छात्रों के लिए रिजल्ट को डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध कराया है । छात्र डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

कंपार्टमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट लिस्ट
cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15, 16, 18, 19, 20 और 22 जुलाई को आयोजित की गई थीं। आपको बता दें कि इस वर्ष 2 लाख से ज्यादा छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी। इसमें 12वीं के 1,22,170 छात्र और 10वीं के 1,32,337 छात्र शामिल हैं। सीबीएसई नियमों के मुताबिक परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। सीबीएसई 10वीं 12वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम 13 मई को घोषित किया गया था। 10वीं कक्षा में पास फीसदी 93.60 रहा था जबकि 12वीं में 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं में 91.52 फीसदी छात्राएं पास हुईं थीं जो लड़कों की तुलना में 6.4 अधिक था। 10वीं में 94.75 छात्राएं पास हुई थीं, जो लड़कों की तुलना में 2.04 अधिक था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें