Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Compartment Result 2024 to be released on cbseresults nic in link

CBSE 10th Compartment Result 2024: घोषित हुआ सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CBSE 10th Compartment Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।cbse.nic.in , cbse.gov.in , results.cbse.nic.in पर जाकर

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Aug 2024 03:43 PM
share Share
Follow Us on

CBSE 10th Compartment Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।cbse.nic.in , cbse.gov.in , results.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। नतीजे डिजिलॉकर digilocker.gov.in पर जाकर भी चेक किए जा सकेंगे।  आपको बता दें कि अभी रिजल्ट का लिंक जारी किया गया है, इसकी डिटेल्स जैसे पास फीसदी और पास स्टूडेंट्स की संख्या भी जल्द जारी की जाएगी। सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 1,32,337 छात्र शामिल हुए थे। इस साल 10वीं के फाइनल रिजल्ट में पास फीसदी 93.06 रहा था। इस साल रेगुलर 10वीं क्वलास में22,38,827 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और इसमें से 20,95,467 पास हुए। यहां चेक करें रिजल्ट

सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम  सिंगल शिफ्ट में आयोजित किए गए थे। आपको बता दें कि इस साल 15 जुलाई से 22 जुलाई तक कंपार्टमेंट एग्जाम आयोजित किए गए थे। क्ववेशचन पेपर पढ़ने के लिए स्टूडेंट्स को 15 मिनट एकस्ट्रा दिए गए थे। इससे पहले सीबीएसई ने 26 जून और 30 जुलाई को रिवैल्यूएशन रिजल्ट जारी किया था। 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया हैष इसमें 33.47 फीसदी लड़किया और 27.90 लड़के पास हुए हैं।
सीबीएसई नियमों के मुताबिक परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। 

सीबीएसई कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024: कक्षा 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे
- results.cbse.nic.in पर जाएं
- कक्षा 10 कम्पार्टमेंट रिजल्ट लिंक खोलें।
- अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
- विवरण सबमिट करें और अपना परिणाम देखें

सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में वे स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जो फरवरी में आयोजित हुई मुख्य परीक्षा में अपने 5 मेन विषयों में से एक में फेल हो गए थे या फिर अपना स्कोर इम्प्रूव करना चाह रहे थे। इससे पहले जिन स्टूडेंट्स को अपना स्कोर सुधारना होता था, सीबीएसई उन्हें अगले साल मौका देता था। इस साल से सीबीएसई ने कंपार्टमेंट के साथ अपने मार्क्स सुधारना चाह रहे विद्यार्थियों को मौका दे दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें