CBSE 10th Result: 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 66,940 बच्चे हुए फेल, 1.3 लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा
सीबीएसई ने दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 2024 दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 66,940 छात्र फेल हो गए हैं। लड़कियों ने कंपार्टमेंट रिजल्ट में लड़कों से 3.67 फीसदी बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसई ने आज 5 अगस्त, 2024 को कक्षा दसवीं का कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर की ऐप या offers वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी जाकर अपनी दसवीं की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ सीबीएसई ने छात्रों के पास फेल के आंकड़ों को भी रिलीज कर दिया है। इस वर्ष सीबीएसई दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा में केवल 48.83 फीसदी बच्चे ही पास हुए हैं।
सीबीएसई ने कक्षा दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 के बीच कराया था। सीबीएसई कंपार्टमेंट की परीक्षाएं भारत के साथ-साथ 26 और देशों में भी आयोजित करायी गयी थीं। सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षाओं में 14,882 स्कूल और 917 परीक्षा केंद्र शामिल थे। 2024 की कक्षा दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए 1,35,107 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से सिर्फ 1,30,818 छात्रों ने ही परीक्षा दी थी। 2024 में 1,30,818 छात्रों में से सिर्फ 63,878 छात्र ही परीक्षा पास कर पाए, बाकी के 66,940 छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने में असफल हो गए हैं।
2024 की दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से 3.67 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 51,17 प्रतिशत रहा है और लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 47.5 प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही 410 CWSN छात्रों ने दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से परीक्षा में 393 छात्र ही शामिल हुए थे और 206 बच्चों ने कंपार्टमेंट परीक्षा पास कर ली है। सीबीएसई की कक्षा दसवीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में पास होने के लिए छात्रों को कुल अंक कम से कम 33 प्रतिशत चाहिए होते हैं।
छात्र CBSE कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024 कैसे चेक कर सकते हैं-
1. सबसे पहले छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक कक्षा बारहवीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको लॉग इन जानकारी डालनी होगी।
4. सबमिट करने के बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
5. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
6. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।