Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th Compartment Result 2022: Compartment Result Marks Verification and Re-evaluation Schedule Released

CBSE 10th Compartment Result 2022: कम्पार्टमेंट रिजल्ट का मार्क्स वेरीफिकेशन और री-इवैल्युएशन शेड्यूल जारी

CBSE 10th Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया हो वे सीबीएसई की आधिकारिक

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Sep 2022 03:41 PM
share Share

CBSE 10th Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया हो वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट  cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कक्षा 10 के कम्पार्टमेंट रिजल्ट के साथ ही सीबीएसई ने मार्क्स की चेकिंग की री-इवैल्युएशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सीबीएसई की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, कम्पार्टमेंट रिजल्ट में प्राप्तांकों की जांच के लिए रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से शुरू होगा और 13 सितंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इसके लिए बोर्ड ने 500 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क भी निर्धारित किया है।

वहीं उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो  कॉपी भी 19 सितंबर 2022 को उपलब्ध करा दी जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं की कॉपी पाने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए का शुल्क चुकाना होगा। 

इसके साथ ही कम्पार्टमेंट रिजल्ट के लिए री-इवैल्युएशन प्रक्रिया भी 23 सितंबर 2022 से शुरू की जाएगी। री-इवैल्युएशन के लिए अभ्यर्थियों  को 100 रुपए प्रति प्रश्न शुल्क जमा कराना होगा। जो अभ्यर्थी आंसर शीट की फोटो काफी के लिए आवेदन करेंगे सिफ वही छात्र ही री-इवैल्युएशन के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। या प्राप्तांकों को चुनौती दे सकेंगे।

सीबीएसई ने बताया कि री-इवैल्युएशन के लिए शुरू की जा रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में प्रत्येक काम के लिए एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। ऐसे  में छात्रों को आवेदन करने से पहले फैसला कर लेना चाहिए कि वे एक विषय के लिए आवेदन कर रहे हैं या कई विषयों  के लिए। अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें