CBSE 10th, 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट cbse.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
CBSE 10th, 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं की टर्म-2 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। माना जा रहा है कि 10वीं परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं।
CBSE 10th, 12th Result 2022 Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) 12वीं के परिणाम जारी हो गए हैं। सीबीएसई की ओर से रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। हालांकि बोर्ड ने अभी तक 10वीं रिजल्ट को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रिजल्ट से संबंधित सीबीएसई की ओर से नोटिस जारी किया जा सकता है। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में इस साल छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई 12वीं का कुल पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
सीबीएसई 10वीं कक्षा और 12वीं में छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने की आवश्यकता है। छात्रों को प्रैक्टिकल व लिखित परीक्षा दोनों में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं।
CBSE 10th, 12th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. अब रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करें।
4. परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां भी चेक कर पाएंगे रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पिछले साल नहीं जारी हुई थी टॉपर लिस्ट-
CBSE 10th, 12th Result 2022: पिछले वर्ष यानी 2021 में कोरोना के कारण परीक्षा न होने पाने के चलते सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर और मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।