Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th Sample Paper : No collaboration with Educart for additional practice papers of 10th 12th CBSE

सीबीएसई का अलर्ट, 10वीं 12वीं के प्रैक्टिस पेपर बिल्कुल फ्री, किसी से नहीं है करार, न हों गुमराह

सीबीएसई ने 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक अहम अलर्ट जारी किया है। सीबीएसई ने कहा है कि एडिश्नल प्रक्टिस पेपर तैयार करने को लेकर  किसी भी बाहरी कंपनी या पब्लिशर से करार नहीं किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Sep 2023 12:50 PM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक अहम अलर्ट जारी किया है। सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड ने 10वीं 12वीं कक्षा के एडिश्नल प्रक्टिस पेपर तैयार करने को लेकर  किसी भी बाहरी कंपनी या पब्लिशर से करार नहीं किया है। सीबीएसई प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि 10वीं 12वीं कक्षा के सैंपल पेपर बोर्ड की वेबसाइट पर फ्री में उपलब्ध हैं। ये अतिरिक्त प्रैक्ट‍िस पेपर 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बोर्ड द्वारा ही बनाए गए हैं ताकि छात्रों को हायर ऑर्डर थ‍िंकिंग स्क‍िल पर आधारित प्रश्नों को सोल्व करने में सुविधा हो और विषयों को लेकर उनकी सैद्धांतिक समझ को बढ़ाया जा सके।

सीबीएसई ने अलर्ट नोटिस में कहा, '…यह बोर्ड के संज्ञान में आया है कि स्कूलों और छात्रों को कुछ निजी प्रकाशकों की साइटों से सीबीएसई प्रैक्टिस पेपर देखने के लिए कहा जा रहा है। छात्रों व पेरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी ऐसे दावे और प्रचार से गुमराह न हों।” 

विद्यार्थी इन प्रैक्टिस पेपरों को सीबीएसई एकेडमिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने 2024 की बोर्ड परीक्षाओं  की तैयारी में छात्रों की मदद करने के लिए विषयवार सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम भी जारी की है। सीबीएसई 15 फरवरी से कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।

CBSE Exams 2024: प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
सीबीएसई ने 2024 के बोर्ड एग्जाम के लिए प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 सितंबर से शुरू कर दिए हैं। जो प्राइवेट स्टूडेंट्स सीबीएसई एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज cbse.gov.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर है। अगर 11 अक्टूबर तक भी आवेदन नहीं कर पाए तो लेट फीसके साथ 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। लेट फीस 2000 रुपए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें