CBSE 10th 12th Results 2023: सीबीएसई 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 15 तक पूरा, जानें सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कब तक
CBSE Result: पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और 12वीं परीक्षा का मूल्यांकन अंतिम दौर में है। बोर्ड द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालय को 20 अप्रैल तक 12वीं और 15 अप्रैल तक दसवीं का
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं और 12वीं परीक्षा का मूल्यांकन अंतिम दौर में है। बोर्ड द्वारा सभी क्षेत्रीय कार्यालय को 20 अप्रैल तक 12वीं और 15 अप्रैल तक दसवीं का मूल्यांकन समाप्त करने का निर्देश दिया गया है। पिछले सप्ताह सभी क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। इसमें मूल्यांकन जल्द से जल्द समाप्त करने का निर्देश दिया गया। कई केंद्रों पर मूल्यांकन समाप्त कर दिया गया है। वहीं कई केंद्र पर मूल्यांकन चल रहा है।
बोर्ड सूत्रों की मानें तो 12वीं का 10 से 15 मई के बीच रिजल्ट जारी किया जा सकता है। मूल्यांकन के साथ ही रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। दसवीं का रिजल्ट 20 मई तक जारी होगा। बोर्ड की मानें तो 12वीं का रिजल्ट पहले जारी होगा। इसके बाद दसवीं का रिजल्ट आएगा। चार जून को जेईई एडवांस की परीक्षा होगी, इसके लिए 12वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा। आईसीएसई के दसवीं और 12वीं का रिजल्ट 15 से 20 मई के बीच घोषित होगा। बोर्ड द्वारा एक ही दिन दसवीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।