CBSE 10th 12th Result 2024 date: सीबीएसई रिजल्ट की तारीख पर आया बोर्ड का बयान, जानें क्या कहा
CBSE 10th 12th Result 2024 date: सीबीएसई ने रिजल्ट की डेट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस को फर्जी करार दिया है। बोर्ड ने कहा कि इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है।
CBSE 10th 12th Result 2024 date: सीबीएसई ने रिजल्ट की डेट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस को फर्जी करार दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की तारीख और समय के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम 1 मई 2024 को घोषित किए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या बुधवार को परिणाम घोषित होने की कोई संभावना है, बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, 'रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है।' सीबीएसई के नतीजे घोषित होने पर, उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा, छात्र अपनी मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की घोषणा से पहले सीबीएसई एक सर्कुलर जारी करेगा जिसमें वेबसाइटों की सूची, तिथि और समय तथा अन्य जानकारी दी जाएगी। इस माह सीबीएसई का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है।
क्या है फर्जी नोटिस में
एक सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट आज यानी 1 मई को जारी किया जा सकता है। इस भ्रामक नोटिस में यह भी दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट 1 मई को दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच जारी किया जाएगा। हालांकि, सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने बोर्ड के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इस सर्कुलर को फर्जी बताया गया है।
कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट
वर्ष 2023 की 10वीं की परीक्षा में कुल 93.12 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियां 94.25 फीसदी और लड़के 92.72 फीसदी पास हुए थे। सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी। स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई थी। अगर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की बात करें तो पिछले साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 87.33 फीसदी रहा था। लड़कियां 90.68 फीसदी और लड़के 84.67 फीसदी पास हुए। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट में त्रिवेन्द्रम रीजन टॉप पर रहा था।
जो स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट के मार्क्स से असंतुष्ट होंगे, उन्हें रीचेकिंग का मौका मिलेगा। एक या विषय में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर पास होने का भी मौका मिलेगा।
CBSE Board Results 2024: कैसे कर सकेंगे चेक
- सीबीएसी रिजल्ट घोषित होने के बाद cbseresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर उम्मीदवार को लॉगिन पेज पर अपना क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा, जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि
- इतना करते ही मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी
- आखिरी में इसे डाउनलोड करें, ध्यान से पढ़ें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी भी ले लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।