Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th Result 2022: school Principals sent opinion CBSE Term 1 exam result weightage should be up to 30 percent

CBSE 10th 12th Result 2022 : प्राचार्यों ने भेजी राय, 30 फीसदी तक हो सीबीएसई टर्म-1 का वेटेज

वरीय संवाददाता पटनाMon, 14 March 2022 07:37 AM
share Share

CBSE 10th 12th Result 2022 : सीबीएसई की दसवीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा का वेटेज 30 फीसदी तक दिया जाए। सीबीएसई स्कूलों के प्राचार्यों ने यह सलाह सीबीएसई को भेजी है। बोर्ड द्वारा देश भर के कई स्कूल प्राचार्यों से टर्म-1 के वेटेज पर सलाह मांगी गयी थी।

बिहार के 105 स्कूल इसमें शामिल थे। पटना के 50 स्कूलों के प्राचार्य इसमें शामिल रहे। ज्यादातर प्राचार्यों ने 25 से 30 फीसदी का वेटेज टर्म-1 में रखने की सलाह दी है। टर्म-1 और टर्म-2 का वेटेज 30:70 के अनुपात में हो सकता है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा दो भाग में ली जा रही है। पहला भाग यानी टर्म-1 नवंबर और दिसंबर में लिया गया था। यह परीक्षा ओएमआर सीट पर ली गयी थी। परीक्षा में कई स्कूलों में होम सेंटर बनाया था। कई स्कूलों के परीक्षार्थी दूसरे स्कूल में जाकर परीक्षा दी थी। ऐसे में कई स्कूलों द्वारा टर्म-1 के मूल्यांकन पर सवाल उठाए गए थे।

बोर्ड ने स्कूलों से मांगी आपत्ति 
बोर्ड द्वारा उन स्कूलों से 26 मार्च तक आपत्ति मांगी है, जिन्हें टर्म-1 के रिजल्ट से असंतुष्टि हो। ऐसी आपत्ति को भी टर्म-1 के वेटेज का आधार बनाया जाएगा। होली के पहले 12वीं टर्म-1 का भी अंक भेजा जाएगा। टर्म-2 परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा दोनों टर्म मिलाकर वेटेज तैयार किया जाएगा। वेटेज की जानकारी छात्रों को उनके अंक पत्र के माध्यम से दी जाएगी।

संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक सीबीएसई) ने कहा, 'टर्म-1 और टर्म-2 के वेटेज अलग-अलग होगा। टर्म-2 का वेटेज अधिक रखा जाएगा। चूंकि टर्म-1 ओएमआर पर ली गयी थी। इसके लिए देश भर के कई स्कूल प्राचार्य से राय मांगी गयी थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें