CBSE 10th 12th Practical Exam 2022 : सीबीएसई 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां जारी, जानें नियम
CBSE 10th 12th Practical Exam 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। यह परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी। सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना...
CBSE 10th 12th Practical Exam 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। यह परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी। सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में बोर्ड ने पुष्टि की है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा दो मार्च 2022 से शुरू होगी। बोर्ड ने 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल, इंटर्नल परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। स्कूलों को संबंधित कक्षा की थ्योरी परीक्षा समाप्त होने से 10 दिन पहले प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी करने का निर्देश दिया है।
कक्षा 10 रेगुलर उम्मीदवारों के लिए स्कूलों की ओर से इंटर्नल परीक्षा आयोजित की जाएगी और अंक अपलोड किए जाएंगे। प्रैक्टिकल परीक्षा भी टर्म 2 के लिए तैयार किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार होगी। इसी के बारे में नोटिस पहले शेयर किया गया था।
सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स 3 मार्च से साथ-साथ अपलोड करते रहे। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल सही मार्क्स अपलोड करें, बाद में कोई करेक्शन का मौका नहीं मिलेगा।
बोर्ड ने कहा है कि एग्जाम कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर हों। 10-10 छात्रों के सब-ग्रुप बना दिए जाएं ताकि भीड़ भाड़ न हो। 10वीं कक्षा के लिए बाहर से कोई एग्जामिनर तैनात नहीं किया जाएगा लेकिन 12वीं के लिए किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।