संसद में उठा CBSE 10वीं 12वीं परीक्षा के बदले पैटर्न का मामला, केंद्रीय मंत्री ने दी यह जानकारी
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कई तरह के बदलाव होंगे। बोर्ड ने पहले ही इस बारे में स्कूलों को निर्देशित किया था। अब बोर्ड ने स्कूलों को इस पैटर्न पर फाइनल रिविजन के लिए कहा है।
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कई तरह के बदलाव होंगे। बोर्ड ने पहले ही इस बारे में स्कूलों को निर्देशित किया था। अब बोर्ड ने स्कूलों को इस पैटर्न पर फाइनल रिविजन के लिए कहा है। इस संबंध में दो दिन पहले लोकसभा में केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी जानकारी साझा की। अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य के अनुरूप परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रश्न अब विद्यार्थियों की सोच और तर्क क्षमता को बढ़ाने के लिहाज से तैयार किए जा रहे हैं।
इस बदलाव के तहत 10वीं में 40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित (कॉम्पिटेंसी बेस्ड) होंगे। 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जबकि 40 प्रतिशत प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे। इसी तरह 12वीं में 30 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित, 20 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ और बाकी 50 प्रतिशत प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे। ये सवाल कई तरह के होंगे, जैसे वस्तुनिष्ठ, तर्कशक्ति का इम्तिहान लेने वाले, केस आधारित, रचनात्मक आदि होंगे।
सोच को विकसित करने का प्रयास शिक्षकों ने बताया कि पहले भी योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जाते थे, लेकिन अब इनकी संख्या अधिक कर दी गई है। बोर्ड का प्रयास है कि इससे विद्यार्थियों की सोच और तर्क क्षमता को विकसित किया जाए। उन्होंने बताया कि इसके तहत एमसीक्यू, केस आधारित प्रश्न और रियल लाइफ पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
आंतरिक परीक्षाओं में बदलाव नहीं
सीबीएसई द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि 10वीं और 12 वीं की आंतरिक परीक्षाओं के पैटर्न में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार पहले स्कूलों में आंतरिक परीक्षाएं होती रही हैं, वे आगे भी उसी प्रकार से होंगी। हालांकि, नौवीं और 11वीं की परीक्षाओं के लिए भी प्रश्नपत्र का बदला हुआ पैटर्न लागू होगा।
- 10वीं में 40 और 12वीं में 30 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित होंगे
- सवाल वस्तुनिष्ठ, तर्कशक्ति, केस आधारित, रचनात्मक आदि होंगे
समरजीत जाना ( प्राचार्य, जेवीएम श्यामली) ने कहा, 'बोर्ड की यह पहल काफी अच्छी है। इससे बच्चों में प्रतियोगी बनने के गुण विकसित होंगे, जो उनके करियर के लिए लाभदायक होगा। बदले पैटर्न के कारण बोर्ड के निर्देश पर विशेष तैयारी कराई जा रही है। हमलोग छुट्टियों में भी अतिरिक्त क्लास चलाएंगे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।