Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th exam : make correction in loc till 18 november

सीबीएसई परीक्षा : एलओसी में त्रुटि सुधार के लिए 18 तक मौका

स्कूल की गलती का असर विद्यार्थी को न हो। खासकर उन दिव्यांग विद्यार्थियों को, जिन्होंने खुद रजिस्ट्रेशन नहीं किया और उनके एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) को भरने में स्कूल प्रशासन ने गलती कर दी। अब इन...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाThu, 14 Nov 2019 02:06 PM
share Share

स्कूल की गलती का असर विद्यार्थी को न हो। खासकर उन दिव्यांग विद्यार्थियों को, जिन्होंने खुद रजिस्ट्रेशन नहीं किया और उनके एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) को भरने में स्कूल प्रशासन ने गलती कर दी। अब इन दिव्यांग परीक्षार्थियों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विशेष तौर पर त्रुटि में सुधार करने का मौका दिया है। 10वीं और 12वीं के दिव्यांग परीक्षार्थी अपने एलओसी को देख सकेंगे और अगर त्रुटि है तो उनमें सुधार कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने 18 नवंबर तक का समय दिया है। बोर्ड की मानें तो इसमें पीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के तहत 21 दिव्यांगों को शामिल किया गया है। इस एक्ट के तहत आने वाले सभी दिव्यांगों को यह मौका दिया गया है। ज्ञात हो कि बोर्ड ने एलओसी भरने के समय में ही तमाम स्कूलों को एलओसी भरने में सावधानी रखने का निर्देश दिया था। ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ एलओसी भरने की तिथि निर्धारित थी।

रजिस्ट्रेशन मिलान करने पर पकड़ में आए मामले
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मानें तो सैकड़ों दिव्यांग छात्रों के एलओसी भरने में गलती करने का मौका संज्ञान में आया है। छात्रों के रजिस्ट्रेशन और उनके एलओसी में दी गयी जानकारी में अंतर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संज्ञान में आने के बाद अब बोर्ड ने उसे सुधार करने का मौका स्कूलों को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें