Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th Exam 2022 : cbse class 10 12 Pre board exam will began from 10 March

CBSE : 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा 10 मार्च से

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की दसवीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 10 मार्च से सरकारी स्कूलों में परीक्षा शुरू होगी और 25 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इस संबंध...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, नई दिल्लीTue, 1 March 2022 02:37 AM
share Share

शैक्षणिक सत्र 2021-22 की दसवीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 10 मार्च से सरकारी स्कूलों में परीक्षा शुरू होगी और 25 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इस संबंध में दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है।

दसवीं कक्षा की पहली परीक्षा अंग्रेजी की और 12वीं के छात्रों की भौतिक/राजनीतिक विज्ञान विषय की होगी। स्कूलों में सुबह की पाली में परीक्षा का आयोजन सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और शाम की पाली में दोपहर साढ़े तीन से लेकर साढ़े पांच बजे तक के बीच होगा। प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा। परीक्षा के दिनों में शिक्षण कार्य भी जारी रहेगा। परीक्षा के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए। परीक्षा को लेकर कक्षा में छात्रों को बैठने की सूचना एक दिन पहले नोटिस बोर्ड पर बताई जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें