CBSE 10th 12th Exam 2021-2022 : सीबीएसई परीक्षा की OMR शीट पर रहेगा अतिरिक्त गोला, उत्तर बदल सकेंगे छात्र
CBSE 10th 12th Exam 2021 - 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और 12वीं के ओएमआर में चार विकल्प के अतिरिक्त एक और विकल्प देगा। इससे अगर कोई छात्र ओएमआर पर उत्तर का गोला भरने में...
CBSE 10th 12th Exam 2021 - 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और 12वीं के ओएमआर में चार विकल्प के अतिरिक्त एक और विकल्प देगा। इससे अगर कोई छात्र ओएमआर पर उत्तर का गोला भरने में गलती कर दे और बाद में उत्तर बदलना चाहते हों तो छात्र उत्तर बदल सकते हैं। उत्तर बदलने के लिए छात्र पांचवें गोला पर सही उत्तर की संख्या लिखेंगे। बोर्ड द्वारा छात्रहित में यह सुविधा दी जायेगी।
कोरोना के कारण बोर्ड द्वारा इस बार दसवीं और 12वीं बोर्ड को दो पार्ट में लिया जा रहा है। इसमें पहला पार्ट टर्म-एक और दूसरा पार्ट टर्म-दो नाम से होगा। टर्म-एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में ली जायेगी। यह परीक्षा पूरी तरह से आब्जेक्टिव बेस्ड होगा। छात्र गोला भरने में कलम का इस्तेमाल करेंगे।
परीक्षा के दिन ही उत्तरपुस्तिका की होगी जांच:
दसवीं और 12वीं के छात्र जिस दिन परीक्षा देंगे उसी दिन स्कूल प्रशासन को छात्रों की कापी जांच कर बोर्ड को भेजना होगा। इसके लिए विषयवार शिक्षकों की टीम बनायी जायेगी। इसके लिए बोर्ड द्वारा जल्द निर्देश दिया जायेगा। बता दें कि दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एलओसी यानी परीक्षा फार्म भरने की तिथि समाप्त हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।