Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th 12th Exam 2020: Entry in exam center will be given only with school permission letter and cbse admit card

CBSE 10th 12th Exams 2020: सीबीएसई परीक्षा में परमिशन लेटर और एडमिट कार्ड, दोनों लाने पर ही मिलेगी एंट्री

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अनुमति पत्र लेकर आने का निर्देश दिया है। बोर्ड की मानें तो बिना अनुमति पत्र के केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 23 June 2020 07:56 AM
share Share
Follow Us on
CBSE 10th 12th Exams 2020: सीबीएसई परीक्षा में परमिशन लेटर और एडमिट कार्ड, दोनों लाने पर ही मिलेगी एंट्री

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अनुमति पत्र लेकर आने का निर्देश दिया है। बोर्ड की मानें तो बिना अनुमति पत्र के केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी को अपने स्कूल से अनुमति पत्र लेना है। सभी स्कूलों को बोर्ड द्वारा अनुमति पत्र भेजा जा चुका है। ज्ञात हो कि कोरोना के कारण सीबीएसई 10वीं और 12वीं के कई विषयों की परीक्षा मार्च में स्थगित करनी पड़ी। अब यह एक जुलाई से ली जायेगी। ऐसे में बोर्ड ने परीक्षार्थियों को अनुमति पत्र भेजा है। अनुमति पत्र में परीक्षार्थी का नाम, विषयवार तिथि, परीक्षा का समय, केंद्र का नाम, केंद्र का कोड आदि दिया गया है। इसे लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। 

परीक्षा केंद्र को करें सेनेटाइज:

बोर्ड ने सभी स्कूलों को केंद्र सेनेटाइज करने का निर्देश दिया है। चूंकि कई महीनों से स्कूल की गतिविधियां बंद है। इस कारण पूरे स्कूल परिसर को सेनेटाइज किया जायेगा। बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि अगले सप्ताह स्कूल को पूरा सेनेटाइज किया जायेगा। साथ में सर्टिंग अरेंजमेंट भी कोरोना के अनुसार होगा। एक कक्षा में दस छात्र ही एक साथ परीक्षा देंगे। 

संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई) ने कहा, अनुमति पत्र सभी स्कूलों को भेज दिया गया है। परीक्षार्थी अपने स्कूल से अनुमति पत्र लेकर ही केंद्र पर जाएं। बिना अनुमति पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा।

आज आएगा फैसला
परीक्षा नहीं लेने पर अभिभावकों द्वारा किये गये केस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज आने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि मार्च में हुए सारे पेपर का मूल्यांकन समाप्त हो चुका है। इनके मार्क्स भी बोर्ड को भेजे जा चुके हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें