Hindi Newsकरियर न्यूज़cbse 10th 12 results Schools fined up to 50 thousand for irregularities in results

रिजल्ट में अनियमितता मिलने पर स्कूलों को 50 हजार तक का जुर्माना : सीबीएसई

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के टर्म वन के रिजल्ट में अनियमितता मिलने पर स्कूलों को 50 हजार तक का जुर्माना लगेगा। टर्म वन की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने यह सख्ती की है। सीबीएसई टर्म वन...

Yogesh Joshi वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरSun, 9 Jan 2022 07:49 AM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के टर्म वन के रिजल्ट में अनियमितता मिलने पर स्कूलों को 50 हजार तक का जुर्माना लगेगा। टर्म वन की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने यह सख्ती की है।

सीबीएसई टर्म वन की परीक्षा को लेकर कहीं होम सेंटर बनाया गया था तो कहीं अन्य स्कूल में केन्द्र बना था। परीक्षा के साथ उसी दिन केन्द्र पर ही कॉपियां जांची गईं थीं। अधिकतर विषयों की कॉपी जांच के बाद बीच में बोर्ड ने केन्द्र पर कॉपी जांचने की प्रक्रिया में बदलाव किया था और बोर्ड ने कॉपी अपने पास मंगाई। हालांकि, तब तक मेजर विषयों की परीक्षा खत्म हो चुकी थीं और सेंटर पर ही ये कॉपियां जांची गई थीं। होम सेंटर वाले स्कूलों में अंक दिए जाने में गड़बड़ी की शिकायत पर बोर्ड ने सख्ती की थी। इसके साथ ही मूल्यांकन में भी गड़बड़ी की शिकायत बोर्ड को मिली थी। जल्द ही 10वीं व 12वीं कक्षा के टर्म-1 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने वाले हैं। बोर्ड ने कहा कि जो भी स्कूल अंकों की गलत गणना करेंगे, उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ऐसे स्कूलों को 50 हजार रुपये का भारी जुर्माना देना होगा या उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें