Hindi Newsकरियर न्यूज़CASB IAF Agniveer Result 2023: air force agniveer cdac agniveervayu exam result declared admit card

CASB IAF Agniveer Result 2023: वायुसेना अग्निवीर फेज-1 रिजल्ट और फेज-2 के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link

CASB Air Force Agniveer Result 2023: भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अग्निवीर वायु फेज-1 परीक्षा दी थी, वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट agnipat

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Feb 2023 01:09 PM
share Share
Follow Us on

CASB Air Force Agniveer Result 2023: भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अग्निवीर वायु फेज-1 परीक्षा दी थी, वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। पास अभ्यर्थियों के फेज-2 के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं जो कि 23 फरवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इस भर्ती के आवेदन नवंबर 2022 में लिए गए थे। ये भर्ती पुरुष और महिला दोनों के लिए हो रही है। 

Result Direct Link

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जा रही है। वायुसेना के अग्निवीरों को अग्निवीरवायु का नाम दिया गया है। 4 साल के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की यह दूसरी बार भर्ती निकली है।

चयन प्रक्रिया 
इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-:
- ऑनलाइन टेस्ट।
- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
- मेडिकल टेस्ट।

भर्ती की अन्य खास बातें
- वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा।
- अग्निवीर ग्रेजुएटी के हकदार नहीं होंगे।
- सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे।
- अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें