CAPF में महिला जवान लक्ष्य से काफी कम, जानें CRPF, BSF, CISF, SSB में कितनी प्रतिशत हैं महिलाएं
कई स्तरों पर प्रोत्साहन के बावजूद विभिन्न बलों को मिलाकर महिला जवानों की संख्या करीब चार फीसदी तक नहीं पहुंच पाई है, जबकि सरकार ने वर्ष 2016 में तय किया था कि अर्धसैन्य बलों में महिलाओं के लिए 33 फीसद
अर्धसैन्य बलों में महिलाओं की संख्या तय लक्ष्य की तुलना में काफी कम है। कई स्तरों पर प्रोत्साहन के बावजूद विभिन्न बलों को मिलाकर महिला जवानों की संख्या करीब चार फीसदी तक नहीं पहुंच पाई है, जबकि सरकार ने वर्ष 2016 में तय किया था कि अर्धसैन्य बलों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी पद आरक्षित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत सीआईएसएफ और सीआरपीएफ में 33 फीसदी पद आरक्षित करके और अन्य बलों में लगभग 15 फीसदी पद शुरू में कांस्टेबल स्तर तक आरक्षित करने की बात कही गई थी।
आंकड़ों के मुताबिक, महिला जवानों की संख्या पहले की तुलना में बेहतर हुई है। कई लड़ाकू और कमांडो दस्तों सहित साहसिक अभियानों में भी महिला जवान शामिल हो रही हैं। लेकिन कुल संख्या के लिहाज से अभी लंबा सफर तय करना बाकी है। सीआरपीएफ में महिला जवानों की संख्या 3.18 प्रतिशत, सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ में 3 फीसदी, सीआईएसएफ में 6.37 फीसदी आइटीबीपी में 2.83, एसएसबी में 4.12 प्रतिशत और असम राइफल्स में 3.01 प्रतिशत महिलाएं हैं। सभी बलों को मिलाकर महिलाओं का प्रतिशत लगभग 3.68 प्रतिशत है।
सरकार का कहना है कि काम करने की खतरनाक परिस्थितियों और परिवार से दूरी जैसे कारणों की वजह से अपेक्षा के मुताबिक महिलाएं आगे नहीं आ पाई हैं। हालांकि, पूरी कोशिश की जा रही कि महिलाओं को पुरुषों के समान अवसर दिए जाएं। साथ ही, उन्हें अलग अलग तरीके से प्रोत्साहित किया जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करने पर यह भी पता चला कि वरिष्ठ पदों पर महिलाओं की संख्या भी काफी कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।