Hindi Newsकरियर न्यूज़CAPF SI Constable Recruitment : SI 1596 posts constable 11028 vacancy are vacant in bsf cisf crpf cisf itbp

सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के 1596 पद, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 11028 पद खाली : सरकार

अर्धसैन्य बलों में गजटेड अफसरों के करीब 1300 पदों का अंतर है। काम पर असर न पड़े इसके लिए इन पदों पर जल्द नियुक्ति का दबाव बनाया जा रहा है। अन्य कैडर की भर्ती को लेकर भी सुरक्षाबलों में आंतरिक स्तर पर...

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, नई दिल्लीFri, 24 Dec 2021 02:05 PM
share Share

अर्धसैन्य बलों में गजटेड अफसरों के करीब 1300 पदों का अंतर है। काम पर असर न पड़े इसके लिए इन पदों पर जल्द नियुक्ति का दबाव बनाया जा रहा है। अन्य कैडर की भर्ती को लेकर भी सुरक्षाबलों में आंतरिक स्तर पर दबाव बना हुआ है।  आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक 2,096 पदों की रिक्तियों के मद्देनजर राजपत्रित अधिकारी, सहायक कमांडेंट और ऊपर के पदों को भरने का अभियान चल रहा है। विभिन्न स्तरों पर इसकी प्रक्रिया चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सीएपीएफ में गजटेड अफसरों के 1300 से अधिक पदों का अंतर है। वरिष्ठ ग्रेड में सभी रिक्तियों को भरने की जरूरत महसूस की जा रही है। क्योंकि इसका बलों के निर्णय लेने की क्षमताओं पर सीधा असर पड़ता है।

रिपोर्ट के मुताबिक एसआई के 1596 पद, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 11028 पद खाली पड़े हैं। माना जा रहा मौजूदा भर्ती प्रक्रियाओं के बाद भी एसआई स्तर पर 700 से अधिक पद और हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल स्तर पर 3000 से अधिक पद अभी भी खाली रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक विभिन्न स्तरों पर निरंतर आकलन करके खाली पदों को भरने की कवायद तेज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें