इलाहाबाद कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूलों में निकली 37 शिक्षकों की भर्ती, 21 जून तक करें आवेदन
छावनी परिषद की ओर से प्रयागराज में संचालित तीन स्कूलों के लिए 37 अध्यापकों की भर्ती होगी। अलग-अलग विषयों के लिए छावनी परिषद ने विज्ञापन निकाला है। इन स्कूलों में हिन्दी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,...
छावनी परिषद की ओर से प्रयागराज में संचालित तीन स्कूलों के लिए 37 अध्यापकों की भर्ती होगी। अलग-अलग विषयों के लिए छावनी परिषद ने विज्ञापन निकाला है। इन स्कूलों में हिन्दी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, कला, कंप्यूटर, खेल व सामान्य टीचर रखे जाएंगे। कांट्रैक्ट पर नियुक्ति से पहले छावनी परिषद अध्यापकों की परीक्षा लेगा। 21 जून शाम पांच बजे तक आवेदन किया जा सकता है।
विषय और अध्यापकों के पद
विषय पद
हिन्दी चार
विज्ञान पांच
सामाजिक विज्ञान पांच
गणित छह
संस्कृत दो
अंग्रेजी चार
कला तीन
कंप्यूटर तीन
सामान्य तीन
खेल दो
अपना आवेदन cballahabad@dgest.org पर भेजें। आवेदन भेजते समय mausaminfotech@gmail.com ईमेल आईडी सीसी में रखें।
लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के योग्य चुने गए अभ्यर्थियों की सूची 25 जून को जारी की जाएगी। नियुक्ति 2021-2022 के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर होगी।
और अधिक अपडेट के लिए allahabad.cantt.gov.in चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।