Hindi Newsकरियर न्यूज़Campus Placement: Triple IT in contact with 40 companies providing placements

Campus Placement : 40 कंपनियों के संपर्क में ट्रिपल आईटी, दिला रहा प्लेसमेंट

Campus Placement : भागलपुर ट्रिपल आईटी अपने दूसरे बैच के छात्रों के प्लेसमेंट की दिशा में काम शुरू कर दिया है। जुलाई और अगस्त में सत्र (2018-22) के 20 छात्रों का चयन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, भागलपुरSun, 5 Sep 2021 08:52 PM
share Share
Follow Us on

Campus Placement : भागलपुर ट्रिपल आईटी अपने दूसरे बैच के छात्रों के प्लेसमेंट की दिशा में काम शुरू कर दिया है। जुलाई और अगस्त में सत्र (2018-22) के 20 छात्रों का चयन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में नौ लाख तक के पैकेज पर हुआ है। प्लेसमेंट के लिए ट्रिपल आईटी करीब 40 कंपनियों के संपर्क में है। निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि सिर्फ पढ़ाई हीं नहीं बल्कि छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट दिलाना भी हमारा मकसद है। कोरोना काल में भी शत-प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट दिलाया गया है।

प्लेसमेंट सेल इंचार्ज सह प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि डिलोएटी, जोस टेक्नोलॉजी, मिसटोगो, वर्टुसा, नेशनल इंट्रूमेंट, पिनडेस्क, जेएस एसोसिएशन कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है। पहले बैच सत्र (2017-21) में शत-प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट कराया जा चुका है।

90 छात्र प्लेसमेंट के लिए तैयार
सत्र (2018-22) में में कुल 100 छात्र नामांकित हैं। इनमें से 90 छात्र प्लेसमेंट के लिए तैयार हुए हैं। 10 छात्र उच्च शिक्षा के लिए आगे जाएंगे। 90 छात्रों में से 20 छात्रों का प्लेसमेंट जुलाई व अगस्त माह में हो चुका है। धीरे-धीरे प्लेसमेंट की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा।

लिखित और मौखिक परीक्षा के लिए करते तैयार
प्लेसमेंट इंचार्ज ने कहा कि ट्रिपल आईटी अपनी वेबसाइट पर छात्रों से संबंधित सूचनाएं कंपनियों को उपलब्ध कराता है। उसी के अनुरुप छात्रों को लिखित और मौखिक परीक्षा के लिए तैयार कराया जाता है। पहली कंपनी की परीक्षा में असफल छात्रों को उनकी कमी बतायी जाती है, ताकि आगे उस तरह की गलती इंटरव्यू में न दोहराया जाय। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें