आईआईएम इंदौर के छात्र को मिला एक करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज
आईआईएम इंदौर के एक छात्र को प्लेसमेंट ऑफर के तौर पर एक करोड़ रुपए का सालाना का पैकेज ऑफर पाने की कामयाबी हासिल की है। होनहार छात्र की यह संस्थान के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा के तौर पर काम करेगी।
IIM Indore Placement : एक ई-कॉमर्स कंपनी ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर (IIM Indore) के एक छात्र को एक करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज ऑफर किया है। संस्थान के एक अधिकारी ने इस संबंध में पीटीआई को जानकारी दी है। आईआईएम के अधिकारी ने बताया कि आईआईएम-आई इस सत्र में फाइनल प्लेसमेंट राउंड के दौरान दिया गया यह सबसे बड़ा ऑफर है।
संस्थान की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, "हमारे एक छात्र ने फाइनल प्लेसमेंट सत्र के दौरान एक करोड़ रुपए का सबसे बड़ा ऑफर प्राप्त किया है। इस छात्र को ई-कॉमर्स कंपनी के सेल्स व मार्केटिंग विभाग द्वारा दिया गया। यह ऑफर घरेलू प्लेसमेंट है यानी भारत की कंपनी ने भारत में ही काम करने के लिए दिया है।"
इस साल आईआईएम इंदौर के छात्रों को औसतन ₹25.68 सीटीसी सालाना के हिसाब से पैकेज ऑफर हुए हैं। लेकिन हाल में इस सत्र में एक छात्र को फाइनल प्लेसमेंट राउंड में एक करोड़ रुपए का ऑफर मिला है जो कि सबसे ज्यादा है।
आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय ने कहा, "हम शैक्षणिक अभिन्नता पर भरोसा करते हैं और इंडस्ट्री छात्रों के लिए कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है। हमने गैप को भरने के लिए लगातार प्रयास किया है। बाजार में चल रही अनिश्चितता के बावजूद हमारे छात्रों में योग्यता है कि वे अपनी करियर से जुड़ी महत्वाकांक्षाओं व अवसरों को का लाभ लेने में सफल रहेंगे।"
उन्होंने कहा कि इस साल आईआईएम इंदौर के इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में 50 नई कंपनियों ने भाग लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।