Hindi Newsकरियर न्यूज़Campus Placement in AKTU : UP university BTech and MTech students got salary package of 11 lakhs in TCS job offer

यूपी की यूनिवर्सिटी में BTech और MTech छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, मिला 11 लाख तक का सैलरी पैकेज

Campus Placement : एकेटीयू के बीटेक और एमटेक कोर्स के 1321 छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस में हुआ है। प्राइम प्रोफाइल में 35 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है।

संवाददाता लखनऊFri, 2 Aug 2024 07:41 AM
share Share
Follow Us on

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक और एमटेक कोर्स के 1321 छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस में हुआ है। कंपनी की ओर से तीन प्रोफाइल प्राइम में छात्रों को चयनित किया गया है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि प्राइम प्रोफाइल में 35 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। इसके अलावा डिजिटल प्रोफाइल में 357 छात्रों को अधिकतम सात लाख 30 हजार रुपये सालाना पैकेज पर कंपनी ने चयनित किया है। इसमें एमटेक और बीटेक दोनों छात्र शामिल हैं। वहीं निंजा प्रोफाइल में 929 छात्रों को तीन लाख 60 हजार रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है। इन छात्रों का चयन कंपनी की ओर से शॉर्टलिस्टेड 3778 छात्रों में से हुआ है। पिछले दिनों कंपनी ने विश्वविद्यालय परिसर में पर्सनल राउंड के तहत साक्षात्कार लिया था।

दीक्षांत में पुस्तक विमोचन को सात तक भेजें जानकारी
विश्वविद्यालय में 22वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही हैं। 13 अगस्त को आयोजित होने वाले समारोह में सभी संबद्ध कॉलेजों से पुस्तक विमोचन के लिए जानकारी मांगी गई है। इस संबंध में कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने पत्र जारी कर दिया है। कुलपति ने बताया कि संस्थानों से कहा गया है कि दीक्षांत समारोह में पुस्तक विमोचन के लिए जानकारी सात अगस्त तक विश्वविद्यालय को भेज दें।

लखनऊ विश्वविद्यालय में में आठ कोर्स की अलॉटमेंट सूची जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत आठ पाठ्यक्रमों का सीट अलॉटमेंट जारी किया गया है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर की ओर से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि बीसीए, बीबीए, बीकॉम एनईपी और बीकॉम ऑनर्स की ऑनलाइन काउंसलिंग कर सीटों के सापेक्ष में तीसरी अलॉटमेंट सूची जारी कर दी गई है। मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों की चॉइस को देखते हुए सीट अलॉटमेंट हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें