Hindi Newsकरियर न्यूज़Campus Placement: Good news IIT Dhanbad breaks campus placement record

Campus Placement : अच्छी खबर, आईआईटी धनबाद ने कैंपस प्लेसमेंट का रिकार्ड तोड़ा

आईआईटी आईएसएम धनबाद में वर्ष 2022 बैच के छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट ने पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है। अब तक वर्ष 2022 के 997 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी मिल चुकी है।

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, धनबादMon, 4 April 2022 07:24 PM
share Share

आईआईटी आईएसएम धनबाद में वर्ष 2022 बैच के छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट ने पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है। अब तक वर्ष 2022 के 997 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी मिल चुकी है। जल्द ही यह आंकड़ा एक हजार पहुंच जाएगा। पहली बार एक हजार के आंकड़े को छूएगा। अब तक वर्ष 2020 में सर्वाधिक 995 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ था। महत्वपूर्ण यह है कि वर्ष 2022 बैच के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट का यह आंकड़ा एक अप्रैल तक का है। वर्ष 2020 में 995 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट पूरे सत्र यानी की मई तक हुआ था।

जानकारों का कहना है कि 997 छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट में 137 छात्रों को पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफिसर) मिला है। छात्रों को ऑफ कैंपस में सर्वाधिक एक करोड़ रुपए व ऑन कैंपस में 50 लाख रुपए का पे पैकेज मिला है। कैंपस प्लेसमेंट के लिए 260 कंपनियां आ चुकी है। 194 छात्रों को स्टार्टअप कंपनियों ने जॉब ऑफर किया है। कई विभागों का प्लेसमेंट 80 फीसदी से अधिक हो चुका है। दो राउंड कैंपस के बाद एमबीए कोर के 85 फीसदी व एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के 81 फीसदी छात्रों को नौकरी मिल चुकी है। एमबीए कोर के छात्र को सर्वाधिक 21 लाख व एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के छात्र को सर्वाधिक 25.96 लाख रुपए सलाना पे पैकेज मिला है।

कैम्पस प्लेसमेंट की खास बातें:
वर्ष 2022 बैच के छात्रों को
- औसत पे पैकेज 19.25 लाख
- 128 छात्रों को 30 लाख से अधिक पैकेज
- 489 छात्रों को 10 से 30 लाख रुपए पैकेज
- 199 छात्रों को 5 लाख रुपए से 10 लाख का पैकेज
- 380 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर मिला
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें