IIM संभलपुर की छात्रा को माइक्रोसॉफ्ट में मिला सबसे बड़ा ₹64.61 लाख का पैकेज
किसी भी छात्र के लिए प्लेसमेंट का समय से सबसे ज्यादा अनिश्चिताओं में से एक होता है। बहुत से छात्र इसके लिए अपना रिज्यूमे अपडेट करते हैं और टेस्ट, इंटरव्यू की तैयारी करते हैं और इसके आगे भी काफी कुछ कर
Campus Placement 2023: किसी भी छात्र के लिए प्लेसमेंट का समय से सबसे ज्यादा अनिश्चिताओं में से एक होता है। बहुत से छात्र इसके लिए अपना रिज्यूमे अपडेट करते हैं और टेस्ट, इंटरव्यू की तैयारी करते हैं और इसके आगे भी काफी कुछ करना होता है। प्लेसमेंट के दौरान कई छात्रों को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इनमें से कुछ ही छात्र ऐसे होते हैं तो दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। आईआईएम संभलपुर की छात्रा अवनी मल्होत्रा भी अब बहुतों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं।
जयपुर की रहने वाली अवनी मल्होत्रा ने प्लेसमेंट में माइक्रोसॉफ्ट से सबसे बड़ा ₹64.61 रुपए का पैकेज पाने में कामयाब रही हैं। अवनी जैपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की एक एलुम्नाई भी हैं। जैपी यूनिवर्सिटी ने की ओर से अपनी लिंक्डइन पोस्ट पर अवनी की इस बेहतरीन कामयाबी की जानकारी दी गई है। संस्थान ने बताया कि अवनी को दिन पहले ही आईआईएम संभलपुर में सबसे ज्यादा पैकेज वाली ड्रीम जॉब ऑफर हुई है जो साबित करता है कि दृढ़ इच्छा शक्ति और कठिन परिश्रम हमेशा उपलब्धि के रूप में अपना मूल्य अदा करती है।
आईआईएम संभलपुर ने भी साक्षा कर बताया कि इस साल के प्लेसमेंट सीजन में 130 कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें पहली बार कंपनियों ने 56 फीसदी की वृद्धि के साथ नौकरी ऑफर की। इस साल आईआईएम संभलपुर के किसी छात्र को मिलने वाला सबसे बड़ा सैलरी पैकेज 64.61 लाख रुपए सलाना रहा जो कि अवनी को मिला। कंपनियों ने सबसे बड़े पैकेज के रूप में भी 146.7% की वृद्धि की है। इस साल के जॉब ऑफरों में औसतन 26 फीसदी की वृ्द्धि देगी गई है।
जैपी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने दो दिन पहले इस संबंध में लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है और बहुत से लोगों ने कमेंट में शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।