Campus Placement 2022: भागलपुर CIPET कॉलेज के छात्रों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट
वरीय तकनीकी अधिकारी ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में डिप्लोमा कोर्स पढ़ाई के लिए एआईसीटीई से मान्यता लेने के लिए आवेदन किया जायेगा। इसके बाद यहां दसवीं पास छात्र-छात्राएं डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
Campus Placement 2022: सूबे का दूसरा सेंट्रल इंस्टीच्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) के छात्रों को सौ फीसदी प्लेसमेंट मिला है। उन्हें कर्नाटक व पुणे में स्थित प्लास्टिक की फैक्ट्री में नौकरी मिली है। सभी ने मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग का कोर्स सिपेट में किया था। उन्हें 17 हजार से लेकर 21 हजार रुपये हर माह सीटीसी मिल रहा है। कुछ लोगों ने अभी विभिन्न जगहों पर नौकरी करनी शुरू कर दी है। कुछ जल्द ही कार्य स्थल पर जायेंगे।
सिपेट के वरीय तकनीकी अधिकारी अभित लकड़ा ने बताया कि सभी छात्र जनवरी 2021 के बैच के थे लेकिन कोरोना की वजह से कई फैक्ट्री संचालित नहीं होने से नौकरी पाने में कुछ विलंब हुआ। सभी छात्रों ने मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग का छह माह का कोर्स किया था। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए इंटर पास व आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बैच में 80 छात्र थे। जिसमें 70 का प्लेसमेंट हुआ है। जबकि दस छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए नौकरी के ऑफर को स्वीकार नहीं किया।
कई कंपनियों को जल्द बुलाया जायेगा
सिपेट में अभी मशीन ऑपरेटर मॉलडिंग व मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक के बैच की शुरुआत हुई है। दोनों बैच में 40-40 छात्रों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह कोर्स भी छह माह का होगा। इसके बाद उनका प्लेसमेंट होगा। प्लेसमेंट को लेकर देश की कई बड़ी प्लास्टिक कंपनियों को भागलपुर आने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके साथ भागलपुर स्थित बियाडा में भी कुछ छात्रों को प्लेसमेंट संबंधी बात चल रही है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक उद्योग में युवाओं के लिए अपार संभावना है। जो कोर्स कर लेता है उसका प्लेंसमेंट हो जाता है। इस उद्योग में अभी काफी युवाओं की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अभी महिला आईटीआई में इस कोर्स का संचालन हो रहा है। इस साल के अंत तक अलीगंज स्थित सूत मिल में सिपेट भवन में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। वहां भवन निर्माण का कार्य भी तेज गति से चल रहा है।
नवंबर-दिसंबर में डिप्लोमा कोर्स पढ़ाई के लिए किया जायेगा आवेदन
वरीय तकनीकी अधिकारी ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में डिप्लोमा कोर्स पढ़ाई के लिए एआईसीटीई से मान्यता लेने के लिए आवेदन किया जायेगा। इसके बाद यहां दसवीं पास छात्र-छात्राएं डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी के तीन साल का कोर्स, दसवीं पास छात्र-छात्राओं के लिए डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी का तीन साल व पीजी के छात्र-छात्राओं के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग का दो वर्षीय कोर्स कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।