Hindi Newsकरियर न्यूज़Campus Placement 2022: Bumper placements increase students inclination towards IIT Patna campus

Campus Placement 2022: बंपर प्लेसमेंट से आईआईटी पटना कैंपस की ओर छात्रों का झुकाव बढ़ा

Campus Placement 2022: पिछले दो तीन सत्रों से बंपर कैंपस चयन और प्री प्लेसमेंट ऑफरों की झड़ी की वजह से आईआईटी पटना कैंपस की ओर छात्रों का रुझान बढ़ा है। इस बार तो स्थिति यह है कि बीटेक अंतिम सेमेस्टर

Alakha Ram Singh चंदन द्विवेदी, पटनाSun, 23 Oct 2022 03:43 PM
share Share

Campus Placement 2022: पिछले दो तीन सत्रों से बंपर कैंपस चयन और प्री प्लेसमेंट ऑफरों की झड़ी की वजह से आईआईटी पटना कैंपस की ओर छात्रों का रुझान बढ़ा है। इस बार तो स्थिति यह है कि बीटेक अंतिम सेमेस्टर का सत्र शुरू होते ही छात्रों को रिकॉर्ड प्री प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। आईआईटी पटना कैंपस में नये सत्र में दाखिले के दौरान इसका असर भर दिखा है। नये सत्र में संस्थान में अवसंरचनात्मक विकास के साथ साथ अद्यतन शैक्षणिक उपकरणों की उपलब्धता होने के आसार हैं। साथ ही कैंपस को सुपर कंप्यूटर से भी लैस किया जाना है जिससे शोध और पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर होगी। 

इस बार कैंपस में उत्तरप्रदेश से 111 छात्र
11 नवंबर से शुरू हो रहे बीटेक के नये सत्र में देश के 22 राज्यों से छात्रों ने दाखिला लिया है। सबसे ज्यादा 111 छात्र उत्तरप्रदेश से हैं। बिहार के 95, तेलंगाना से 71, राजस्थान से 49, आंध्रप्रदेश से 40, महाराष्ट्र से 33, मध्यप्रदेश से 27 जबकि पश्चिम बंगाल से 23 छात्र हैं। आईआईटी पटना आवंटित छात्रों को संस्थान में चार नवंबर को रिपोर्टिंग करनी होगी। वहीं रिपोर्टिंग के बाद पांच से 10 नवंबर तक इंडक्शन व ओरिएंटल प्रोग्राम होंगे। कक्षाएं 11 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। इस साल नौ अंडर ग्रेजुएट बीटेक व बीएस प्रोग्राम में 585 सीटें आवंटित हुई है।

इस सत्र में 77 प्रतिशत प्री प्लेसमेंट ऑफर बढ़ा
इस सत्र में संस्थान में 2021 -2022 बैच की तुलना में प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) की संख्या में 74 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है। औसत पे पैकेज के मामले में भी 16.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस सत्र का अबतक का अधिकतम पे पैकेज 82.05 लाख रुपये रहा है। उसके बाद विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों ने बीटेक के छात्रों को क्रमशः 61.05 लाख रुपये तथा 57. 75 लाख रुपये का पे पैकेज सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर रोल के लिए ऑफर किया है। छात्रों को पिछले सत्र में प्री प्लेसमेंट ऑफर के तहत औसतन लगभग 24 लाख रुपये के ऑफर मिले थे, वहीं इस साल यह औसत ऑफर बढ़कर 28.50 लाख रुपये हो गये हैं। समर इंटर्नशिप के आधार पर मल्टीनेशनल कंपनियां इन छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर प्रदान कर रही हैं।

इन कंपनियों ने दिया पीपीओ
एतलसीयन, उबर, फ्लिपकार्ट, इन्डीड, एसएमएस डेटाटेक, अरिस्टा नेटवर्क्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, पब्लिसिस सेपिएंट, परसेप्टिव एनालिटिक्स, एक्सेंचर इंडिया, ब्लूमबर्ग और डायरेक्टआई उन कंपनियों में शामिल हैं, जिन्होंने छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है। पिछले सत्र में देश -विदेश की ख्यातिप्राप्त 154 कंपनियों ने आईआईटी पटना में 412 जॉब ऑफर प्रदान किया था। आईआईटी पटना में प्री प्लेसमेंट ऑफर में लगातार वृद्धि हो रही है। 2020- 21 में 17 पीपीओ, 2021-22 में 35 पीपीओ व 2022- 23 में अब तक 61 पीपीओ प्राप्त हुए हैं।

कैंपस के छात्रों की प्री प्लेसमेंट ऑफर की स्थिति
प्री प्लेसमेंट ऑफर

सत्र पीपीओ
2020- 21 17 पीपीओ

2021 -22 35 पीपीओ
2022 - 23 61 पीपीओ (अब तक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें