Campus Placement 2021: ट्रिपल आईटी भागलपुर के 55 छात्रों को 40 कंपनियों ने दिया जॉब ऑफर
Campus Placement 2021: ट्रिपल आईटी भागलपुर (IIIT Bhagalpur) के दूसरे बैच (2018-22) के छात्रों के लिए प्लसमेंट जारी है। करीब 20 छात्रों को चार से पांच कंपनियों में नौकरियां मिली हैं। छह लाख से 8.50...
Campus Placement 2021: ट्रिपल आईटी भागलपुर (IIIT Bhagalpur) के दूसरे बैच (2018-22) के छात्रों के लिए प्लसमेंट जारी है। करीब 20 छात्रों को चार से पांच कंपनियों में नौकरियां मिली हैं। छह लाख से 8.50 लाख तक का पैकेज छात्रों को मिला है। इसी बीच रविवार को इंफोसिस में छह लाख से 7.50 लाख सालाना पैकेज पर सात छात्रों का चयन हुआ। इसमें मंदीप जलान, अंकित कुमार, कुमार आर्यन, अंकुश, सुधांशु कुमार, संदीप गिरी और अभिषेक कुमार शामिल हैं। ट्रिपल आईटी के निदेशक ने कहा कि अब तक 90 में से 55 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। 40 के करीब कंपनियां आ चुकी हैं। अभी कई कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
100 कंपनी को कैंपस बुलाने का दावा
प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. गौरव कुमार ने कहा कि इस बार ट्रिपल आईटी में 100 राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्लेसमेंट के लिए बुलाने का लक्ष्य है। इसमें 70 के करीब कंपनियों से सहमति मिल चुकी है। 40 के करीब राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव भी शुरू कर दिया है। अब जो भी कंपनियां आना चाह रही है उसका पैकेज भी काफी बड़ा है। छात्रों को 15 से 20 लाख रुपए सलाना पैकेज देने वाली कंपनी अगले माह से प्लेसमेंट ड्राइव का काम शुरू कर देगी। इससे न सिर्फ छात्रों को बेहतर पैकेज मिलेगा बल्कि संस्थान का नाम भी बढ़ेगा।
छात्रों को भी किया जा रहा तैयार
पीआरओ डॉ.धीरज कुमार ने कहा कि बीते साल हुए प्लेसमेंट में छात्रों को एक से अधिक कंपनियों के ऑप्शन नहीं थे। इस बार उन्हें यह मौका मिल रहा है कि वे अपनी पसंद और पैकेज को ध्यान में रखकर प्लेसमेंट में शामिल हो रहे हैं। प्लेसमेंट में शामिल होने वाले छात्रों को कंपनी से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि किस तरह उनके प्रश्नों का जवाब देना है। इसके लिए विशेषज्ञों से मदद ली जाती है। तब कहीं जाकर प्लेसमेंट की प्रक्रिया में छात्र अपना शत-प्रतिशत दे पा रहे है और बेहतर रिजल्ट आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।