Hindi Newsकरियर न्यूज़CAA Protest : Schools in violence hit North East Delhi district to remain closed today exams to be postponed

सीएए हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी जिले में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, नहीं होंगी वार्षिक परीक्षाएं

दिल्ली सरकार ने जारी हिंसा को देखते हुए हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी जिले में मंगलवार को सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2020 07:35 AM
share Share

दिल्ली सरकार ने जारी हिंसा को देखते हुए हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी जिले में मंगलवार को सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है। जिसके अनुसार स्कूलों में आयोजित वार्षिक परीक्षाएं भी मंगलवार को आयोजित नहीं होगी। इससे पूर्व शिक्षक संघ ने भी हालातों को देखते हुए परीक्षाएं रद करने की मांग की थी।

बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगति करने की मांगउपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में मंगलवार को आयोजित होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित करने की मांग की है। सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखिरयाल निशंक से बात की है और मंगलवार को बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने को कहा है।

कई छात्रों की परीक्षा छूटी
जाफराबाद में सोमवार को हुई हिंसा की वजह से आसपास के क्षेत्रों में दिनभर तनाव का माहौल रहा। इस वजह से कई छात्रों की परीक्षाएं छूट गई, वहीं, परीक्षा देने आए कई छात्र स्कूलों में ही फंसे रहे। 

अभिभावकों को बुलाकर छात्रों को घर भेजा 
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अजय वीर यादव के मुताबिक, सभी स्कूलों में दूसरी पाली में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। सोमवार को हिंसा के कारण कई छात्र परीक्षा देने स्कूल नहीं पहुंचे। खजूरी, चांदबाग, मुस्तफाबाद, मौजपुर, जाफराबाद के स्कूलों में ऐसे छात्र की संख्या काफी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा शाम 6:30 तक खत्म हो जाती है, लेकिन हिंसा की वजह से कई बच्चे 7:30 बजे तक स्कूलों में ही फंसे रहे, जिन्हें  स्कूल प्रशासन ने उनके अभिभावकों को बुलाकर घर भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें