Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़C-DAC Recruitment 2023: Recruitment for many posts including Engineer and Technical Assistant see details

C-DAC Recruitment 2023: इंजीनियर व टेक्निकल असिस्टैंट समेत कई पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स

C-DAC Vacancy 2023: सी-डैक ने इंजीनियर व टेक्निकल असिस्टैंट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन 28 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्त

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Oct 2023 01:40 AM
share Share

C-DAC Recruitment 2023: सेंटर फॉमर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (C-DAC) ने इंजीनियर समेत विभिन्न पदों की 159 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सी-डैक के इस भर्ती अभियान में इंजीनियर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टैंट, एडमिन एग्जीक्यूटिव व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सी-डैक की इस भर्ती में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हों वे सी-डैक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्तें-

सी-डैक भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 28 अक्टूबर 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2023

आवेदन योग्यता - कुछ पदों के लिए बीटेक या बीई या एमसीए डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं अन्य पदों के लिए आवेदन योग्यता देखने के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आगे देखिए पदवार रिक्तियां व आवेदन योग्यता-

रिक्तियों का ब्योरा:
पद नाम------------------- पद संख्या-- आयु--- शैक्षिक योग्यता

-वरिष्ठ तकनीकी सहायक (प्रवेश परीक्षण वीएपीटी) 01--- 35 वर्ष --- डिप्लोमा (प्रासंगिक इंजीनियरिंग) 01
-तकनीकी सहायक - भेद्यता मूल्यांकन और प्रवेश परीक्षण - वीएपीटी 01
-वरिष्ठ तकनीकी सहायक - सिस्टम प्रशासक 01
-वरिष्ठ तकनीकी सहायक - नेटवर्क प्रशासक 01
-एडमिन एक्जीक्यूटिव (एमएएस - बी1) 04 डिग्री (कोई भी विषय)
- वरिष्ठ सहायक (एमएएस-बी2) 01
-सहायक (एमएएस-बी3) 01
-प्रोजेक्ट इंजीनियर 90 बी.ई/बी. टेक. /एमसीए या समकक्ष
-वरिष्ठ परियोजना अभियंता 25 --- 40 वर्ष --- बीई/बी-टेक। या उसके बराबर
-प्रोजेक्ट मैनेजर 02 -
- परियोजना अधिकारी 02 --- 50 वर्ष --- एमबीए/पीजी (एन बिजनेस मैनेजमेंट/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/मार्केटिंग/आईटी या समकक्ष)
- प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ 08 --- 35 वर्ष --- डिग्री (कोई भी विषय)
-सहायक/विजिटिंग फैकल्टी/अंशकालिक प्रशिक्षक 22 --- 50 वर्ष ---  बीई/बी-टेक। या उसके समकक्ष)

आवेदन शुल्क - सामान्य, ओबीएससी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 590 रुपए। एससी, एसटी, महिला व दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें