Hindi Newsकरियर न्यूज़BU Jhansi BEd JEE 2024: Last date for filling BEd entrance exam form extended till 31 March

BU Jhansi BEd JEE 2024 : बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ी

राज्य के सरकारी व प्राइवेट बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए 24 अप्रैल प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है। वहीं विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 1 से 7 अप्रैल

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठThu, 7 March 2024 07:27 AM
share Share

BEd JEE 2024 : प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में बीएड में प्रवेश के लिए आवेदन अब 31 मार्च तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे। छात्र को इस तिथि तक कोई विलंब शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन एक से सात अप्रैल तक तय फीस के साथ विलंब शुल्क भी देना होगा। प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल को प्रस्तावित है। 13 अप्रैल से प्रवेश पत्र ऑनलाइन हो सकते हैं। उक्त प्रवेश परीक्षा में प्रदेशभर में करीब पांच लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति से बीएड के बाहर होने का असर आवेदन पर पड़ने की आशंका है। झांसी विश्वविद्यालय ने बीएड परीक्षा फॉर्म की अंतिम बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय को निर्देश भेजे हैं।

विश्वविद्यालय में 35 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा
उक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए मेरठ में 35 केंद्र बनाने की तैयारी है। मेरठ में 28 हजार विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र होने से छात्र-छात्राओं को दूसरे जिले में जाकर पेपर देने का झंझट नहीं रहेगा। यानी छात्र अपने ही जिले में पेपर दे सकेंगे।

ऑनलाइन नंबर के लिए कॉलेजों को राहत
बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2022-24, बीएड प्रथम वर्ष 2021-23, बीएड द्वितीय वर्ष 2021-23, बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2020-22, बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2019-21, बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2018-20, एमएड प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-22, एमएड चतुर्थ सेमेस्टर 2021-23, एमएड तृतीय सेमेस्टर सत्र 2021-23 एवं एमएड द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2022-24 के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय ने बड़ी राहत दे दी है। उक्त सत्रों में कॉलेज हजारों छात्र-छात्राओं के आंतरिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड नहीं कर सके थे। इससे छात्रों के परिणाम फंसे हुए थे। विश्वविद्यालय ने बुधवार को ऐसे कॉलेजों को अंक अपलोड करने की छूट दे दी। विश्वविद्यालय के अनुसार ये कॉलेज कल से 15 मार्च तक पोर्टल पर अंक अपलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार यदि भविष्य में कॉलेज ने अंक अपलोड नहीं किए तो उनका नाम काउंसिलिंग से हटा दिया जाएगा।

कैंपस में टीचिंग असिस्टेंट के आवेदन 25 तक
विश्वविद्यालय ने कैंपस के विभिन्न विभागों में संविदा पर शिक्षण सहायकों की नियुक्ति के लिए अब 25 मार्च तक बढ़ा दी है। भरे हुए फॉर्म कैंपस में दो अप्रैल तक पहुंच जाने चाहिए। छात्र अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

सीसीएसयू में बीए, बीएससी, बीकॉम की उत्तर कुंजी जारी

विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में को-कुरिकुलर विषयों की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। यदि छात्रों को इन ओएमआर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो वह नौ मार्च की रात 12 बजे तक निर्धारित ईमेल पर दर्ज करा सकते हैं। विश्वविद्यालय ने बीबीए पंचम सेमेस्टर की संशोधित उत्तर कुंजी भी अपलोड कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें