Hindi Newsकरियर न्यूज़BTSC Recruitment 2023 : BTSC Bihar Driver Vacancy notification 10th pass apply bihar nic govt jobs

BTSC : बिहार तकनीकी सेवा आयोग में 145 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, फीस 600 रुपये

BTSC Driver Recruitment 2023 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में वाहन चालकों (ड्राइवर) के 145 पदों पर भर्ती निकाली है। वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Sep 2023 08:32 AM
share Share

BTSC Driver Recruitment 2023 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों में वाहन चालकों (ड्राइवर) के 145 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आज 1 सितंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है। भर्ती में महिलाओं को 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण मिलेगा। रिक्तियों में 62 पद अनारक्षित हैं। 14 पद ईडब्ल्यूएस, 26 एससी, 02 एसटी, 24 ईबीसी और 12 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 5 पद पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 

किस विभाग में ड्राइवर की कितनी वैकेंसी
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना - 09
वित्त विभाग, बिहार, पटना - 50
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना - 94
लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना - 1
जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना - 35

आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष, पिछ़ड़ा वर्ग, ईबीसी वर्गों के लिए 40 वर्ष, एससी व एसटी के लिए 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी। 

योग्यता - उम्मीदवार 10वीं पास हो व ड्राइविंग लाइसेंस हो। 

वेतन  - 5200-20200/- ग्रेड पे - 1900 / वेतन स्तर - 2

चयन - कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट। 
सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। 2 घंटे मिलेंगे। 

संविदा पर काम कर रहे ड्राइवरों को अतिरिक्त अंक मिलेंगे। 

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) व कार्यानुभव का अंक मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी। सीबीटी  व कार्यानुभव का अंक केवल वाहन चालन एवं वाहन की सामान्य जानकारी के जांच के लिए क्वालिफाइंग होगी। 

ड्राइविंग टेस्ट 100 अंकों का होगा। वाहन की सामान्य जानकारी से संबंधित सीबीटी भी होगा जो 50 अंकों का होगा। 

आवेदन फीस 
बिहार के जनरल, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस - 600 रुपये
बिहार के एससी, एसटी - 150 रुपये
बिहार की आरक्षित व अनारक्षित वर्ग की महिलाएं - 150 रुपये 
बिहार से बाहर के सभी वर्गों के अभ्यर्थी - 600 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें