Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BTSC Recruitment 2022: 1539 Pharmacists will be recruited in state Bihar Technical Service Commission will issue advertisement in December

BTSC Recruitment 2022: राज्य में 1539 फार्मासिस्ट की होगी भर्ती, बिहार तकनीकी सेवा आयोग दिसंबर में जारी करेगा विज्ञापन

BTSC Recruitment 2022: बिहार में जल्द 1539 फार्मासिस्ट पदों पर बहाली होगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने राज्य में 1539 फार्मासिस्ट पदों पर बहाली का विज्ञापन दिसंबर में जारी करने का निर्णय लिया है। अप्रैल

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 22 Nov 2022 04:40 PM
share Share

BTSC Recruitment 2022: बिहार में जल्द 1539 फार्मासिस्ट पदों पर बहाली होगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने राज्य में 1539 फार्मासिस्ट पदों पर बहाली का विज्ञापन दिसंबर में जारी करने का निर्णय लिया है। अप्रैल, 2023 के पहले सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। राज्य में फार्मासिस्ट के मूल कोटि के कुल 2488 पद हैं, जिनमें 1539 पद खाली हैं। 

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य में बड़ी संख्या में फर्जी फार्मासिस्टों को लेकर उठाये गये सवाल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को समीक्षा की थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को फार्मासिस्टों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि फार्मासिस्टों के खाली 1539 पद अप्रैल 2023 तक भर लिये जायेंगे।

अभ्यर्थियों को सलाह है कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग की फार्मासिस्ट भर्ती के लिए पहले से ही जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। जिससे  कि दिसंबर में भर्ती विज्ञापन शुरू होने बाद आप जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भर सकें। उम्मीद है कि फार्मासिस्ट भर्ती का विज्ञापन जारी होने  के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें